आपस में मिलजुलकर समाज के लिए करें काम


रांची (ब्यूरो) । अरगोड़ा स्थित लेक गार्डन बैंक्वेट हॉल में झारखंड प्रदेश शौंडिक संघ का स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह अत्यंत ही गरिमापूर्ण रूप से सम्पन्न हो गया। समाज के गणमान्य प्रबुद्धजनों ने अपनी उपस्थिति और अपनी वाणी से इस आयोजन को सफल बनाया। समारोह में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने समाज के प्रति अपने समर्पण को दोहराया। इनकी रही उपस्थिति


इस कार्यक्रम के दौरान राम चंद्र पूर्वे उपसभापति बिहार विधान परिषद, धीरज प्रसाद साहू पूर्व राज्य सभा सांसद, श्याम सुंदर प्रसाद महामंत्री अखिल भारतीय शौंडिक संघ, शिव रतन गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शौंडिक समाज, रंजन कुमार महामंत्री दिल्ली प्रदेश सुंडी समाज, साथ ही शौंडिक जागरण मंच, पश्चिम बंगाल सुंडी संघ, एवम पंच परगना सुंडी संघ के अध्यक्ष,सचिव अपनी अपनी टीम के साथ शामिल हुए। उपस्थित अतिथियों ने अपनी सभी उपस्थित सदस्यों में इस बात का संदेश दिया की वे आपस में मिलजुलकर संघ और समाज के विकास के लिए कार्य करें।

कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट व्यक्तियों को उनके समझ के प्रति योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस समारोह के अवसर पर अरुण गुप्ता, कुमुद प्रसाद साहू, शैलेन्द्र कुमार, बीरेंद्र साहू, राजेश साहू, कुणाल साह, उदय साहू की विशेष उपस्थिति रही.वहीं मौके पर स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ शिविर प्रेम कुमार भगत, निदेशक परफेक्ट डायग्नोस्टिक सेंटर रांची द्वारा ब्लड सुगर, ब्लड ग्रुप, पल्स, वजन जैसे जॉच निशुल्क किया गया। साथ ही डॉ प्रो भुवन चौधरी शल्य चिकित्सक, डॉ जय पालक-आर्थोपेडीक, सिद्धार्थ जैन जेनरल फिजिसियन, डॉ श्रुति जैन -ओरल एंड मैक्सिलोफेसिअल के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई।

Posted By: Inextlive