बच्चों के कौशल विकास के लिए पांचवें बैच की शुरुआत


रांची (ब्यूरो) । आध्वैत इंडिया फाउंडेशन गरीब बच्चों को कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखता है। पांचवें बैच की शुरुआत एवं प्रगति संगठन के समर्पण को दर्शाती है। विभिन्न पृष्ठभूमियों से बच्चों को शामिल करके, कार्यक्रम अपने सकारात्मक प्रभाव को हाइलाइट करता है और निरंतर विकास का संकेत करता है। पांचवें बैच के लिए 3 बच्चों को शामिल करना सकारात्मक परिवर्तन के लिए अधिक अवसर प्रदान करने के प्रयास को दर्शाता है। पांचवें बैच के 3 महीने पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ऑनलाइन आयोजन था, जिसमें रांची से सामाज सेवी एडवोकेट आरती, हजारीबाग से नेचुरलिस्ट् दारा ठक्कर, चतरा से झारखंड आवासीय विद्यालय कि प्रधानाचार्या जामवंती मिश्रा, दिल्ली, बेंगलौर, कनाडा और अन्य स्थानों से विभिन्न पेशेवर पृष्ठभूमि से अतिथि सम्मलित हुऐ। यह संस्थान की पहुंच को दिखाता है और विविध दृष्टिकोणों को प्रोत्साहित करता है, बच्चों के समूचे विकास को बढ़ावा देता है।कुशलतापूर्वक विवरण दिया
आध्वैत इंडिया फाउंडेशन का समूचे शिक्षा परिवेश के लिए यह समर्पण प्रशंसनीय है। पांचवें बैच के बच्चों ने अपने 3 महीने के इस सफर का बहुत कुशलतापूर्वक विवरण दिया। हम उन्हें कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से प्रोत्साहित करते हैं की वे भविष्य में उत्तम उपलब्धि हासिल कर सके। फाउंडेशन की ओर से जल्द ही छठे बैच की शुरुआत होगी। इसके लिए इच्छुक, जिज्ञासु एवं आशावादी छात्राओं की आवश्कता है।

Posted By: Inextlive