साइंस आर्टस व कॉमर्स के फॉर्म की कीमत 800 रूपये


रांची (ब्यूरो) । राजधानी के बहुबाजार स्थित संत पॉल्स महाविद्यालय में 11 वीं में प्रवेश हेतू फार्म महाविद्यालय कार्यालय में ऑफलाईन मोड पर काउंटर नंबर एक से सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक बिक्री की जायगी$ कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों के लिए अलग-अलग फार्म है जो 800 रूपये में प्राप्त किया जा सकता है इस वर्ष जैक कार्यालय के दिशा-निर्देश अनुसार प्रति संकाय 384 विद्यार्थियों का नामांकण लिया जाएगा$ नामांकण 10 वीं बोर्ड में प्राप्त उ'च अंक के अनुसार से लिया जाएगा$ अन्य निर्देश कार्यालय के सूचना पट से प्राप्त किया जा सकता है$ यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनुज कुमार तिग्गा ने दी।एसबीयू में लगा ब्लड डोनेशन कैंप


सरला बिरला यूनिवर्सिटी के नर्सिंग ब्लॉक में शुक्रवार को विवि के एनएसएस यूनिट 1 एवं 2 और चिकित्सा संस्थान रिम्स के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया$ शिविर का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रो गोपाल पाठक ने किया$

इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो गोपाल पाठक ने इस तरह के शिविर के आयोजन की आवश्यकताओं पर जोर दिया$ उन्होंने रक्तदान से होनेवाले फायदों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी$ इस अवसर पर विवि के कुलसचिव प्रो वीके सिंह, नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुभानी बाड़ा, प्रशासक आशुतोष द्विवेदी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ संजीव कुमार सिन्हा, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ संजीव कुमार एवं डॉ मेघा सिन्हा समेत विवि के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए$ विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और विवि के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया है।

Posted By: Inextlive