एकेडमी ने बांटा खिलाडिय़ों में फुटबॉल और फल


रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को सामाजिक संस्था शंकरा हेल्पिंग एंड केयरिंग हैंड फाऊंडेशन के संस्थापक शंकर दुबे की ओर से कांके सदमा गांव में एंजेल गार्डन स्कूल में स्टार वारियर्स फुटबॉल एकेडमी के द्वारा आयोजित फुटबॉल समर कैंप के दौरान ग्रामीण फुटबॉल खिलाडिय़ों के बीच 04 फुटबॉल एवं फल का वितरण किया गया$ साथ ही साथ अंतर राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा, दिव्यानी कि माता प्रतिमा देवी एवं उनके कोच अनवारूल हक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैंप में आए हुए भारी संख्या में फुटबॉल खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए शंकर दुबे ने युवाओं की प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद का संदेश उठो, जागो, भागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए का नारा दिया। कई उम्दा खिलाड़ी निकलेंगे
इस अवसर पर फुटबॉल खिलाडय़िों ने इस नारे को काफी उत्साह के साथ दोहराकर अपने जुनून और मनोबल का परिचय दिया$ मौके पर शंकर दुबे ने कहा कि भविष्य में यहां से कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी निकलेंगे$ ऐसा मेरा विश्वास है$ साथ ही साथ वहां आए हुए युवा खिलाडिय़ों, मुखिया, सरपंच, बुद्धिजीवी समाजसेवी एव सम्मानित दर्शकों के बीच उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं सभी से निवेदन किया कि एक विकसित, समृद्ध और शक्तिशाली भारत देश के लिए हमें सबसे बड़ा दान मतदान करने की जरूरत है और अपने ईस्ट मित्र पड़ोसी से भी मतदान करने का आग्रह करना है एवं उनसे मतदान करवाना है$ यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार भी है, जिम्मेदारी भी है और धर्म भी है$ मतदान के द्वारा हम अपना भाग्य स्वयं लिखते हंै और अपना भाग्य विधाता चुनते है$ं हमें सोच समझकर अच्छे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करना चाहिए$ जिससे राज्य और देश दोनों का विकास हो सके। सभी ने मिलकर शंकर दुबे जी के साथ संकल्प लिया कि पहले मतदान फिर जलपान।ये रहे मौजूदइस अवसर पर मुख्य रूप से शंकरा हेल्पिंग एंड केयरिंग हैंड फाऊंडेशन के सदस्य आशुतोष द्विवेदी, एजी ऑफिस रांची में कार्यरत बिरसा कच्छप, पत्रकार डॉ शाहनवाज कुरैशी, समाजसेवी समेंद्र लाल,पूर्व क्रिकेटर शबीर हुसैन, पंचायत समिति सदस्य रेशमा तिर्की, फुटबॉल कोच शशि केशरी,जिला परिषद ओरमांझी कमिश्नर मुंडा, मुखिया चन्दरा सीमा तिर्की,पूर्व मुखिया चन्दरा रमेश चंद्र उरांव,पूर्व मुखिया सदमा हरिलाल मुंडा, समाजसेवी सुनील उरांव,ग्राम प्रधान मधुकमा रंजित पाहन , समाजसेवी बली करमाली समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive