नागरिकों को मिले संविधान की सुचिता


रांची (ब्यूरो) । 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश जेडीयू कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिली। अपना संविधान मिला। अब जरूरी है कि नागरिकों को संविधान की सुचिता भी मिले। हम पुराण, कुराण के साथ संविधान को भी बांचे। मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का भी पालन करें। देश में वैज्ञानिक सोच को अपनाएं और मुंडक उपनिषद से लिये गए सत्यमेव जयते की आन - बान- शान कायम रखें। मौके पर प्रदेश जेडीयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार (कार्यालय), महासचिव भगवान सिंह, संजय कुमार सिंह, उपेन्द्र नारायण सिंह, आशा शर्मा, रत्ना शर्मा, मनोज कुमार सिन्हा, बैधनाथ पासवान, रांची महानगर के अध्यक्ष अखिलेश राय, रामजी प्रसाद, प्रवीण झा, कमल प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।ईस्टर्न कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग झंडोत्तोलन
हरमू रोड स्थित ईस्टर्न कॉलेज आफ नर्सिंग एंड हेल्थ स्टडीज की ओर से 26 जनवरी को झंडात्तोलन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के निर्देश कुमार अभिनव, सचिन निशांत कुमार, शिक्षक राजीव, प्रणव, रिया सहू तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान गाकर किया गया एवं छात्र-छात्राओं को उसके उज्जवल भविष्य के लिए निदेशक अभिनव एवं निशांत कुमार ने शुभकामनाएं दी।

Posted By: Inextlive