छात्र-छात्राएं देश के भावी कर्णधार


रांची (ब्यूरो) । बारियातू रांची स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षल उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय निदेशक राजेश कुमार गुप्ता के कर कमलों द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। निदेशक, प्राचार्य संगीता राज, उप-प्राचार्य सुनीता श्रीवास्तव एवं समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में राष्ट्रीय गान एवं भारत माता के जयकारे से पूरा प्रांगण गुंज उठा। निदेशक ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित नृत्य कला की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं प्राचार्य ने कहा यह तेजस्वी छात्र-छात्राएं देश की भावी कर्णधार हैं। बस उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ईमानदारी, मेहनत और सच्ची लगन से पढ़ाई पर एकाग्र चिंतन रखनी है। उप प्राचार्य ने भी अपने विचारों से ब'चों की सहाना की। सौरेंद्र मोहिनी स्कूल मना गणतंत्र दिवस
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लालपुर स्थित सौरेंद्र मोहिनी पब्लिक स्कूल के संपूर्ण परिवार ने मिलकर 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जहां माननीय र्निर्देशक सौमेन दत्ता ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्देशक सौमेन दत्ता और कार्यकारी निदेशक नेहा दत्ता ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बताया कि देश में कानून व्यवस्था कितना महत्वपूर्ण है। हमारे संविधान में कितने अधिकारों का वर्णन और उन्हें उचित तरह से इस्तेमाल कर आगे बढ़ाने की बातें बताएं। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम द्वारा देश के प्रति अपने देश भक्ति का प्रमाण दिया। प्रधानाध्यापिका जुथिका सान्याल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें इसी तरह अपने कानून व्यवस्था को बनाए रखने की मांग की। मौके पर स्कूल के शिक्षिकाएं उपासना चौधरी, मधु मिंज, रुखसार परवेज, वैनेसा गोम्स, मोनिका घोष, मानसी दे, सोनाली दे, सरोजिनी सिंह, अंजू वर्मा, अर्चना कुमारी सुरभि सिंह इत्यादि मौजूद थे

Posted By: Inextlive