थमा शोर, कल वोट
चैंबर चुनाव
स्लग: आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने लगाया जोर, आज आमसभा चैंबर भवन में -रविवार को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगी वोटिंग RANCHI(25 Aug.): फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार की शाम थम गया। अब आपके पास वोट मांगने के लिए न एसएमएस आएगा और न ही कोई फोन। शनिवार सुबह क्क्.फ्0 बजे से आम सभा चैंबर भवन में होगी। बैठक शाम चार बजे तक चलेगी। इसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों के व्यवसायी व उद्योगपति सम्मिलित होंगे। उसके बाद दोनों टीमें रविवार को होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगी। सुबह 9 बजे से हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में वोटरों का जुटान शुरू होगा। साथ ही प्रत्याशियों की भीड़ भी देखी जाएगी। आखिरी दिन प्रत्याशियों ने झाेंकी ताकतचैंबर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया। प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर शहर के विज्ञापन बोर्ड पर दिखे तो व्यापारिक इलाकों में पंपलेट बांटते प्रत्याशियों के समर्थक भी दिखे। आमसभा से लेकर पदयात्रा तक हुई। वोट की मांग दोनों टीमों ने की। सबसे ज्यादा वोटरों की संख्या अपर बाजार इलाके में है, इसलिए भीड़ भी वहीं दिखी। हर गली, मोहल्लों में दोनों टीमों के सदस्यों ने दौरा किया। मुद्दे बताए गए, साथ में उन्हें समय रहते हुए सुलझाने का भी दावा पेश किया गया। दोनों टीमों ने जीएसटी और ट्रांसपोर्ट नगर के मुद्दों को उठाया। दूसरी ओर रांची क्लब और सेलिब्रेशन हॉल मे आयोजित हुई बैठक में भी सभी शामिल हुए। वहां भी बैठक की समाप्ति के बाद लोग प्रचार करने में जुट गए।
सुबह 9 से शाम म् बजे तक वोटिंग रविवार सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। शाम छह बजे तक सदस्य वोटिंग कर सकते हैं। हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में ख्0क्7-क्8 सत्र के लिए चुनाव होगा। इस बार पहली बार चुनाव में पडे़ मतों की गणना एक दिन बाद होगी। मतगणना सोमवार की सुबह क्क् बजे से शुरू होगी। देर शाम तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। चुनाव के एक दिन बाद नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। बॉक्स क्ख्00 वोटर्स हैं अपर बाजार मेंमानें या न मानें चैंबर के नए अध्यक्ष की तकदीर अपर बाजार के हाथ में हैं। अपर बाजार चाहे तो किसी को जिता दे चाहे तो हरा दे। दरअसल, सबसे ज्यादा वोटर अपर बाजार से ही है। करीब क्ख्00 वोटर अपर बाजार में हैं। जबकि पंजाबी समाज के फ्00 वोटर मौजूद हैं। इसबार वोटिंग अधिक होने के आसार हैं। ख्0क्भ् में 79 फीसद वोटिंग हुई थी। जबकि ख्0क्म् में वोटिंग 8भ् फीसद था। लगभग ख्फ्00 मतदाताओं ने अपनी मतों का प्रयोग किया था। चैंबर की ओर से अभी से सभी सदस्यों को वोट देने की अपील की जा रही है। हालांकि, अधिकतर वोट रांची शहर का ही है।
-- --- चैंबर को जरूरत है एक युवा सोच और बेहतर मैनेजमेंट स्कील की। पिछले वर्ष कार्यकाल में बेहतर कार्य किया हमने। इस बार एक युवा सोच और बेहतर अनुभव वाले सदस्यों की टीम लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। जीत के बाद चैंबर को और आगे बढ़ाना लक्ष्य है। - रंजीत गाड़ोदिया , अध्यक्ष पद के दावेदार --- चैंबर को अब कार्य करने वाले लोगों की जरूरत है। जो उनकी समस्याओं को समझे उनके बीच का हो। समस्याएं बहुत हैं, लेकिन उनका हल कभी नहीं निकला। हमारा लक्ष्य सबसे पहले उन समस्याओं को समाप्त करना है। उसके बाद प्रदेश में व्यापार उद्योग के लिए बेहतर माहौल बनाया जाएगा। -मुकुल तनेजा, अध्यक्ष पद के दावेदार ========================================== क्या है चुनाव की तैयारीक्। वोटिंग के लिए कुल ख्भ् काउंटर बनाए जाएंगे। यहां वोटर्स का काउंटर नंबर व क्रमांक लिखा होगा। कुल ख्भ् कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे। यहीं से एंट्री स्लीप भी मिलेगी।
ख् जिन सदस्यों के पास फोटोयुक्त कार्ड नहीं है। उनके लिए अलग काउंटर होगा। ऐसे वोटर अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर एंट्री स्लीप हासिल कर सकते हैं। फ्। यह ध्यान देने की बात है कि सभी सदस्यों की एक-एक प्रिंटेड एंट्री स्लीप बनाई गई है। किसी भी सदस्य का एक ही स्लीप है। ब् मतदान स्थल पर लगाए गए सभी कंप्यूटर पर सभी प्रत्याशियों के एक-एक पर्यवेक्षकों को बैठने की व्यवस्था की गई है। भ् इस बार सभी कंप्यूटराें पर वेब कैमरा लगाने की व्यवस्था की गई है, जिससे वोटर का फोटो कंप्यूटर पर खुद आ जाएगा। म् जिन मतदाताओं का चैंबर रिकॉर्ड में तस्वीर नहीं है, उनका फोटो मतदान स्थल पर ही खींचकर, हस्ताक्षर कार्ड भरवाने की व्यवस्था की गई है। 7 मतदान परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। 8. चुनाव समिति सभी प्रत्याशियों से यह आग्रह करता है कि मतदान स्थल पर गाडि़यों को व्यवस्थित तरीके से लगाएं, ताकि यातायात में व्यवधान उत्पन्न नहीं हो। यातायात को सुगम बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।9. चैंबर के सामान्य सदस्य आईकार्ड नहीं लगाएंगे। आइडी कार्ड केवल चुनाव समिति और चुनाव समिति के वॉलिंटियर ही लगाएंगे।