यात्रीगण कृपया ध्यान दें, हटिया से 5 दिन नहीं चलेगी कोई ट्रेन
रांची(ब्यूरो)। यदि आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। जी हां, हटिया रेलवे स्टेशन से पांच दिनों तक किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा। इन 5 दिनों तक हटिया स्टेशन पूरी तरह से ब्लॉक रहेगा। 11 से 15 अप्रैल तक हटिया रेलवे यार्ड में एनआई वर्क चलेगा। हटिया-बालसिरिंग-हटिया के नए रूट को इंटरलॉकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस वर्क की वजह से 15 किलोमीटर तक का रेलवे एरिया लाइन काम की वजह से व्यस्त रहेगा। इस रूट में पांच दिनों तक एक भी इलेक्ट्रिकल सिग्नल नहीं जलेगा। पुराने सिस्टम के तहत लाल व हरे झंडे के इशारे पर ट्रेनों के किसी भी तरह का परिचालन हटिया यार्ड में होगा। क्योंकि हटिया यार्ड में पांच दिनों तक एनआई वर्क चलेगा। इस संबंध में रांची रेल मंडल ने ग्रीन नोटिस जारी कर दिया है।क्या है नोटिस में
एनआई वर्क को लेकर रांची रेल मंडल ने ट्रेनों के परिचालन को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ट्रेन नंबर 18175/18176-हटिया झारसुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस और 18602/18601 हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेस का परिचालन 11 से 15 अप्रैल तक नहीं होगा। वहीं, 8 जोड़ी ट्रेनें रांची जंक्शन से हटिया स्टेशन नहीं जाएंगी। उनका अंतिम स्टेशन रांची जंक्शन होगा। वहीं, टाटा हटिया प्रयागराज स्पेशल ट्रेन पांच दिन नामकुम स्टेशन से खुलेगी। 18621 पटना हटिया एवं हटिया पटना एक्सप्रेस 10 अप्रैल और 13 अप्रैल को रांची जंक्शन से रवाना होगी। मौर्य एक्सप्रेस और क्रिया योगा एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक रांची जंक्शन से खुलेगी। इन ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द-18175/18176-हटिया झासुगोड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस -18602/18601-हटिया टाटा हटिया एक्सप्रेसरांची से हटिया नहीं जाएंगी ये ट्रेनें15028, गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस18623, हटिया सुपरफास्ट, इस्लामपुर एक्सप्रेस18615, हावड़ा हटिया एक्सप्रेस18625, पुर्णिया सिटी हटिया16821, हटिया पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस08150, राउरकेला हटिया प्रयागराज स्पेशल03503, बंडामुंडा हटिया प्रयागराज स्पेशल08195, टाटा हटिया प्रयागराज स्पेशलहटिया से नहीं खुलेंगी ये ट्रेनें15027, हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (5दिन)18624, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस (5दिन)18616, हावडा क्रियायोगा एक्सप्रेस (5दिन)18626, हटिया पुर्णिया सिटी (5दिन)08149, हटिया राउरकेला प्रयागराज स्पेशल (5दिन)03504, हटिया बंडामुंडा प्रयागराज स्पेशल (5दिन)08196, हटिया टाटा प्रयागराज स्पेशल (5दिन)18622, हटिया पटना एक्सप्रेस (2दिन)