रांची समेत कई शहरों के सैकड़ों युवाओं ने उत्साह से लिया हिस्सा


रांची (ब्यूरो) । आईआईसीसी और आईएनआईएफडी संस्थान द्वारा आयोजित 27 अक्टूबर 2024 को होने वाले फैशन शो कम एनुअल डे बिजारे-24 का ऑडिशन बुधवार को सम्पन्न हो गया। मॉडलिंग के लिए इच्छुक झारखंड के कई शहरों से खास कर रांची, जमशेदपुर से 100-150 लडक़े और लड़कियों ने बड़े उत्साह और लगन के साथ भाग लिया। ऑडिशन में चयनित मॉडल ही 27 अक्टूबर को होने वाले बिजारे शो में भाग ले पायेंगे। इसमें सबसे सफल मॉडल को मिस्टर बिजारे-24 और मिस बिजारे- 24 के खिताब से भी नवाजा जायेगा। ज्ञात हो कि बिजारे- 24 फैशन शो का आयोजन होटल रेडिशन ब्ल्यू, रांची में किया जायेगा। टैलेंट दिखाने का मौका


इसमें संस्थान के फैशन डिजाइनिंग स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जायेगा। बिजारे शो पिछले 23 सालो से आयोजित किया जा रहा है जो कि झारखंड का सबसे बड़ा फैशन शो जाना जाता है। इसमें प्रतिभागियों को 5 अलग अलग थीमो में 5 राउन्ड दिये जायेंगे। पहले राउंड में आईवरी टेल्स (आईवरी राउंड), दूसरा राउंड अरेबियन नाईट (अरेबियन फोक टेल्स राउंड), तिसरा राउंड डाई हार्ड (टाई एंड डाई राउंड), चौथा राउंड

एलीगेंस इन आर्ट (ट्रेडिशनल राउंर्ड) और पांचवां राउंड ब्रेक डी आईस (क्रिएटिवीटी राउंड) शामिल है। यह जानकारी आईआईसीसी और आईएनआईएफडी के निदेशक डॉ मो महबूब आलम ने दी। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षकों फैशन डिजाइनिंग विंग की एचओडी शिखा सरावगी, स्वीटी कुमारी, विन्नी, अमृता मिश्रा, आफरीन इरशाद उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive