फिरायालाल स्कूल रांची में 12वीं के स्टूडेंट्स को दी विदाई
रांची (ब्यूरो) । फिरायालाल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए शुभकामना सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सातवीं कक्षा की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना पर नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुति कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो उनके इन पलों को हमेशा के लिए यादगार रहने वाला बन गया। बारहवीं के सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, शुभकामना संदेश पत्र, ग्रुप फोटोग्राफ्स एवं परीक्षा प्रवेश पत्र प्रदान किया गया। मंच संचालन अनिकेत कुमार एवं विधि ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बारहवीं कक्षा के स्कूल कैप्टन राहुल ने किया। मिस फिरायालाल अदिति एवं मिस्टर फिरायालाल राहुल सिंह को उनके व्यक्तित्व एवं प्रतिभा के लिए चयन किया गया।जीवनशैली बना लें
प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। निर्धारित योजना के अनुरूप ही अपनी जीवन शैली बना लें। संतुलन बनाना ही श्रेयस्कर होगा चाहे नींद लेना हो या पढ़ाई करना। कोई भी परिणाम अंतिम नहीं है। अगर कोई रिजल्ट आपको निराश करता हो तो वहां रूको नहीं बल्कि वहीं से नई शुरुआत करो। सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा, सीनियर सेक्शन इंचार्ज हनीत मुंजाल एवं जूनियर सेक्शन इंचार्ज प्रेरणा मुंजाल एवं सभी शिक्षक गण उपस्थित थे।आर्मी स्कूल के स्टूडेंट्स पहुंचे साइंस सेंटरआर्मी पब्लिक स्कूल रांची के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों का रांची साइंस सेंटर का भ्रमण, तारामंडल एक अद्भुत रोमांचक अंतरिक्ष की यात्रा को देख छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने को मिला जो काफी ज्ञानवर्धक रहा यह एक शिक्षा का हिस्सा है। यह एक ज्ञानवर्धक यात्रा थी, जिसमें विज्ञान से संबंधित बहुत कुछ सीखने को देखने को मिला। इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक ज्योति कुमारी, प्रीती जिंदल, श्वेता शर्मा तथा मोहम्मद साबिर हुसैन शामिल थे। प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक बताया।