जूनियर बच्चों ने सीनियर बच्चों को मोमेंटो देकर दी बधाई


रांची (ब्यूरो) । नामकुम स्थित केंद्रीय विद्यालय में 12वीं के छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया, विदाई समारोह में कक्षा 11वीं के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की कार्यक्रम के दौरान जूनियर बच्चों ने सीनियर बच्चों को मोमेंटो देकर उनको सफलता की बधाई दी इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने कक्षा 12वीं के बच्चों को अच्छे मार्क्स लाकर स्कूल का नाम परिवार का नाम और समाज में अपना एक अच्छे स्थान बनाने की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए सफलता प्राप्त करने की बधाई दी। वहीं उन्होंने जूनियर बच्चों को भी बधाई देते हुए कहा इतनी सुंदर व्यवस्था और रंगारंग कार्यक्रम कर अपने सीनियर भाइयों के लिए जो व्यवस्था किया यह बहुत ही सराहनीय है। मौके पर स्कूल के प्राचार्य सुमित कुमार और शिक्षक कनक लता, रवि प्रकाश, विदाई होने वाले छात्र नवनीत शर्मा उर्फ श्रेय शर्मा, प्रिया कुमारी तनवी शर्मा, जिया शर्मा, तनवीर शर्मा, जिया शर्मा समेत अन्य का नाम शामिल है।छात्र परिषद् का चुनाव
फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में बुधवार को 2024 को छात्र परिषद् बोर्ड का गठन चुनाव के माध्यम से किया गया। सभी विद्यार्थियों ने मतदान कर अपने छात्र-प्रतिनिधियों का चयन किया। जेनरल सेक्ट्री, सृष्टि सुमन टोप्पो तथा जॉइंट सेक्ट्ररी अनमोल कुजूर बने। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कॉलेज सचिव एम आलम ने कहा कि छात्र परिषद का गठन का उद्देश्य पठन-पाठन व पाद्य सहगामी क्रियाओं के संचालन में लोकतंत्र तरीके से छात्राध्यापकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास है। यह राजनीतिक पद नहीं बल्कि गुरुतर दायित्व है। प्राचार्या डॉ मौसमी कुमार ने कहा कि छात्र परिषद् में पद नहीं दायित्व होता है इसमें सीखने और नेतृत्व कौशल को निखारने का मौका मिलता है। जैनब हक, सहायक प्राध्यापिका के सानिध्य में चुनाव सम्पन्न हुआ।

Posted By: Inextlive