हिल टॉप स्कूल रांची में विदाई समारोह
रांची (ब्यूरो) । बरियातू रांची स्थित हिल टॉप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजिन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। अष्टम वर्ग के बच्चों ने अपनी नृत्य कला से सब का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता ने बोर्ड के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी। प्राचार्य संगीता राज ने कहा कि दसवीं कक्षा का बोर्ड की परीक्षा ही छात्र-छात्राओं में उज्जवल भविष्य का द्वार खोलती है। इसलिए उन्हें सर्वाधिक उत्तम प्रस्तुत अंक प्राप्त करें अथवा प्रयास करना चाहिए और
प्राचार्य सुनीता श्रीवास्तव ने भी बच्चों से कहा कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है। मेहनत ही हमारे भविष्य को तय करता है। इस अवसर पर सीमा गार्गी, पूर्वी, गार्गी, अमृत, साधना, शिवानी, सिंमकी, मौसमी एवं अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार रखें। सेंट जेवियर्स में वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रोग्राम
शिक्षा विभाग के धरामीत क्लब ने आईक्यूएसी के सहयोग से संत जेवियर्स कॉलेज में शनिवार को जीरो वेस्ट मैनेजमेंट अपशिष्ट व्यवस्थित तो पर्यावरण सुरक्षित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आइएएस अमित कुमार, एडमिनिस्टेटर रांची नगर निगम, अपने संवाद में कहा कि शहर से ज्यादा कचरा उत्पन्न होता है, उसे कम करने के लिए हमें 3 आर अपनाना चाहिए। शहर के प्रत्येक लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ फा नाबोर लकड़ा, आईक्यूएएसी के अध्यक्ष डॉ शिव कुमार, विभाग अध्यक्ष डॉ फ़ा फ्लोरेंस पूर्ति, धरामीत की संरक्षिका डा नंदिता पांडे एवं विभाग के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी शामिल थे।