एचएम स्कूल रांची में फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन
रांची (ब्यूरो) । एचएम पब्लिक स्कूल और एचएम प्ले स्कूल द्वारिका पूरी लोअर चुटिया में जन्माष्टमी महोत्सव सह राधा कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग प्री नर्सरी से वर्ग चतुर्थ तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राधा और कृष्ण के आकर्षक परिधान पहनकर अलग छंटा बिखेर रहे थे। इसमें राधा व कृष्ण की वेशभूषा में छात्र छात्राओं ने फिल्मी गानों पर नृत्य और बना हुआ स्टेज पर रैंप चाल प्रस्तुत किए। मटका भी फोड़ा गया
दोनों विद्यालय में बच्चों के द्वारा मटका भी फोड़ा गया। बच्चे बहुत उत्साह और लगन से कार्यकम में भाग लिए। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने बच्चों को कृष्ण जन्मोत्सव के संबंध में जानकारी दी। साथ ही उनके श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी कई रोचक जानकारियां भी बताए। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे अपने धर्म और संस्कृति के बारे में जानते हैं और इनसे जुड़े रहते हैं और उन्हें अपनी कला के साथ साथ प्रतियोगी भावना विकसित होती है। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा और चिन्हित बच्चों मेडल दे कर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार कमलेश, पूनम, संयुक्ता, सती, सुप्रभा, मनीषा, जया मिश्रा, ज्योति, दीपिका, कल्पना दास, शोभा, मीणा, सुमन, बासुदेव, संतोषी, ओनिमा, पल्लवी, कंचन रवि प्रकाश, सरोज, गोविंद काजल, मीणा दास आदि शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा।