बटालियन के बच्चे पहुंचे दैनिक जागरण


रांची (ब्यूरो) । फस्र्ट बिहार बटालियन नामकुम के परिवार के साथ ब'चों ने मंगलवार को कोकर रोड स्थित दैनिक जागरण कार्यालय का भ्रमण किया। इस दौरान फस्र्ट बिहार बटालियन के परिवार और ब'चों को अखबार से जुड़ी सारी जानकारी दी गई। अखबार छपता देख विद्यार्थी बेहद उत्साहित दिखे। मंगलवार की संध्या पांच बजे बिहार रेजिमेंट के परिवार और ब'चों दैनिक जागरण कार्यालय पहुंचे। सभी ब'चों की साथ परिवार को सबसे पहले 20 मिनट की दैनिक जागरण के मोके पर प्रशासिनिक विभाग से ऋषितोष मिश्रा ने दैनिक जागरण संस्कारशाला और दैनिक जागरण की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। साथ ही उन्होंने ने बताया की इसके जरिए बताया गया कि अखबार के विभिन्न विभागों जैसे संपादकीय, विज्ञापन, प्रसार, पीटीएस आदि का क्या-क्या कार्य होता है। साथ ही खबर लेखन, संपादन, पेज की डमी, विज्ञापन लगाने समेत कई अहम जानकारियां भी दी गईं। अंत में को मशीन रूम दिखाया गया। यहां उन्होंने अखबार छपते देखा। जिज्ञासा को शांत किया
इस दौरान मशीनों के संबंध में भी जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। प्रेस विजिट के दौरान अखबार से संबधित सवाल भी लोगों ने किया, छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे। इस मोके पर फस्र्ट बिहार बटालियन नामकुम के सूबेदार विजय सिंह ने कहा की दैनिक जागरण ने अपने राष्ट्रीय दायित्व और सामाजिक बोध के तहत जो सात सरोकार काम करता है समाज और सरकार को जागरूक करने का सार्थक प्रयास करने वाला दैनिक जागरण एक अखबार है। हवलदार अनिकेत आनंद ने कहा की हमें दैनिक जागरण अखबर के बारे में आकर जानकारी मिली। मौके पर हवलदार अनिकेत आनंद, नूतन देवी, रितु देवी, रश्मिता झा, मंजू कुमारी, खुशी देवी, लक्ष्य कुमार, भास्कर भारद्वाज आर्यन समेत अन्य मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive