क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे हर संभव प्रयास


रांची (ब्यूरो) । नामकुम के अमेठिया नगर गैस गोदाम के लोगों व सदाबहार चौक स्थित पेंशनर भवन में भुतपूर्व सैनिकों व कर्मचारियों कि ओर से नामकुम क्षेत्र में बेहतर समाजिक कार्या में बढ़-चढक़र सहयोग करने पर जिला परिषद् सदस्य सह भाजपा के वरीय नेता रामअवतार केरकेट्टा व खिजरी मुखिया कार्मेला कच्छप का भव्य स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामअवतार केरकेट्टा ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण विकास विभाग कि ओर भी योजनाएं होगी वह क्षेत्र के विकास के लिए वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोगों को जागरूकता के कारण लोगों तक लाभ नहीं मिल रहा है, इसे प्राथमिकता से लते हुए हुए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभुकों तक लाभ पहुंचाने की जरूरत है। इस मौके पर रामाधार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, विजय प्रसाद, रीना गुप्ता, सुनिता देवी, लता घोष, संगीता देवी, सिंधु वर्मा, सुजता सिंह, अरविन्द पाण्डेय, विवि सिंह, ओम मिश्रा, अनिल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।आरएसएलवाई कॉलेज में फहरा तिरंगा
रामलखन सिंह यादव कॉलेज में 75 वीं गणतंत्र दिवस को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व मे राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने कॉलेज के परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक परेड मार्च किया। परेड के शुरूआती दौर में प्रधान प्रचार्य डॉ जेपी सिंह, प्रधान सहाय सुनील कुमार और एएनओ डॉ भावना कुमारी ने परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् परेड कमांडर ने परेड शुरू कराने की अनुमति लेकर परेड को शुरू कराया। परेड कमांडर सिनियर अंडर अफसर सूरज कुमार शर्मा तिरंगे को तलवार से सलामी देते हुए, फ़्लैग होल्डर अंडर अफसर हेमन्त कुमार सहित सभी कैडेट ने सलामी मंच से मार्च पास किया। परेड में कमांडो ड्रिल का एक अलग ही जोश और उत्साह रहा, जिसमें कई सारे साहसिक कारनामे दिखाये गये। इस प्रकार बडे ही उत्साह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक समेत सभी स्टूडेंट्स ने भाग लिया। एएनओ डॉ। भावना कुमारी के मार्गदर्शन में पुरी निष्ठा पूर्वक राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय गणतंत्र दिवस मनाया गया।

Posted By: Inextlive