संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने की अरगोड़ा तालाब की सफाई


रांची (ब्यूरो) । संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को शहर के अरगोडा़ तालाब की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया$ निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज व निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में आज &अमृत परियोजना&य के तहत &स्वच्छ जल स्वच्छ मन&य का शुभारंभ किया गया$, जिसका मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण व इसके बचाव के लिए अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना व उन्हें क्रियान्वित रूप देना है$ प्रोजेक्ट अमृत के शहर में संत निरंकारी मिशन के करीब 200 सेवादार अरगोड़ा तालाब परिसर की सफाई और तालाब के आस-पास जमी हुई गंदगी की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही मिशन के सेवादल के नौजवान बुजुर्ग बच्चे भाई बहन ने मिशन का उद्देश्य जल बचाओ कल बचाओ स्वच्छ जल स्वस्थ कल स्वच्छ जल स्वच्छ मन, प्रदूषित पानी हमारी हानि और मिशन के सतगुरु बाबा हरदेव सिंहजी महाराज का स्लोगन प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक है इन स्लोगन को एक सुर में सभी सेवादार गा रहे थे। प्रवचन का लाभ उठाया
बाद में सभी सेवादल के भाई-बहन संत निरंकारी सत्संग भवन पहुंच करके सतगुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के लाइव प्रवचन का लाभ उठाया। सतगुरु माता सुदीक्षाजी ने कहा कि ईश्वर ने जब सृष्टि की रचना की तो स्वच्छ जल तथा स्वच्छ वायु प्रदान किया परंतु इंसानों ने इसे दूषित कर डाला जिसे अब हम सभी हर एक इंसानों का फर्ज बनता है कि हम सभी वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें स्वच्छ जल होगा तो स्वस्थ कल होगा। ज्ञात हो कि संत निरंकारी मिशन पूरे देश भर में 1100 स्थान 27 राज्यों में संत निरंकारी मिशन के करीब साढे तीन लाख सेवादारों ने के द्वारा तालाब नदी पोखर इत्यादि में स्वच्छता अभियान चलाया गया$ लाइव प्रवचन की समाप्ति के उपरांत अटूट लंगर बांटा गया।

Posted By: Inextlive