मोबाइल बताएगा आपका वोटर आईकार्ड बना या नहीं
RANCHI: यदि आपको वोटर आइकार्ड बनवाना है या आपने अप्लाई किया है और उसकी अपडेट जानकारी लेनी है, तो अब बार-बार ऑफिस का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आपके मोबाइल पर ही सारी जानकारी मिल जाएगी। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन अपलोड करने से लेकर एपिक नंबर जारी होने तक तमाम जानकारी एसएमएस के जरिए मोबाइल पर आपको मिलेगी। ये बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के उपायुक्त मनोज कुमार ने कहीं। वह बुधवार को समाहरणालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रांची जिले में इलेक्शन रजिस्ट्रेशन ऑफिसर(ईआरओ) नेट की लांचिंग के साथ ही ये सुविधाएं मिलने लगेंगी।
एक वोटर दो जिलों में नहींश्री कुमार ने बताया कि अब एक वोटर का नाम दो जिलों में भी नहीं रहेगा। कोई चाहकर भी दो जगहों पर अपने नाम को वोटर लिस्ट में शामिल नहीं करा सकेगा। इआरओ नेट के जरिए इसका पता चल जाएगा और एक जगह से नाम को डिलीट कर दिया जाएगा। वहीं, ईआरओ नेट के जरिए वोटर लिस्ट में रजिस्ट्रेशन के अलावा नाम, पता बदलने का काम आसानी से किया जा सकेगा। इसके जरिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के काम सरल होंगे। वहीं क्वालिटी भी आएगी।
ऑनलाइन होंगे वोटर्स (बॉक्स)अब तक सिर्फ वोटर के फॉर्म-म् को ही अपलोड करने का काम किया जाता था। अब ऐसा नहीं होगा। आवेदन के साथ दिए गए वोटर्स के सारे कागजात को भी स्कैन कर अपलोड किया जाएगा, ताकि रिकार्ड में इसकी मौजूदगी दर्ज हो सके। वोटर्स को ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अब तक अधिकतर आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से कार्यालय में जमा होते थे।
बॉक्स झारखंड बना ईस्ट जोन का नोडल एजेंसी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पांच समूहों का गठन किया गया है। इसमें ईस्ट जोन में झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडि़शा को शामिल किया गया है। इस समूह के लिए झारखंड राज्य को नोडल एजेंसी नॉमिनेट किया गया है। मौके पर मुख्य रूप से एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था गिरिजाशंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता नक्सल पूनम झा, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे मौजूद थे।