बच्चों ने खेलते हुए खुशी और उत्साह का किया अनुभव


रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को छोटानागपुर पब्लिक स्कूल, ऑपोजिट पीएचईडी ऑफिस, बुटी रोड, रांची के नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों ने बच्चों के पार्क और ऑक्सीजन पार्क रांची का शैक्षिक सह मनोरंजक दौरा किया। इस दौरे ने बच्चों को ज्ञान और मनोरंजन का अद्भुत अनुभव प्रदान किया। बच्चों ने पार्क में विभिन्न खेल उपकरणों और झूलों का आनंद लिया। यहां बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ खेलते हुए खुशी और उत्साह का अनुभव किया। पार्क में खुले मैदान में दौड़ते और खेलते हुए बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। इसके बाद बच्चों ने ऑक्सीजन पार्क का दौरा किया। हवा के महत्व को बताया
यहां बच्चों ने पेड़ों की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण के बारे में सीखा। पार्क में आयोजित छोटी-छोटी शैक्षिक गतिविधियों ने बच्चों को पेड़-पौधों और स्वच्छ वायु के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस दौरे ने बच्चों को शिक्षा और मनोरंजन दोनों का अनूठा संगम प्रदान किया। छोटानागपुर पब्लिक स्कूल बूटी इस प्रकार के दौरों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरे ने बच्चों को प्रकृति के करीब लाने और उनकी समझ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जिसमें उन्होंने शिक्षा और आनंद दोनों का भरपूर लाभ उठाया। प्राचार्य सुखनाथ महतो ने इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया।

Posted By: Inextlive