राजनीतिक दलों के साथ रांची में चुनाव आयोग की बैठक
रांची (ब्यूरो) । झारखंड विधानसभा की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने राजीनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की$ बैठक में भाजपा की ओर से मौजूद सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में 25 जून 24 से लेकर 9 अगस्त 24 तक मतदाता अपना नाम सूची में जोड़वा सकते हैं। अगर मतदाता फॉर्म भरकर ऑफलाइन अपना नाम मतदाता सूची मे जोड़वाना चाहते हैं तो उनको फॉर्म 6 भरकर बूथ पर बीएलओ को देना होगा, फॉर्म भी बीएलओ देगा$ श्रीवास्तव ने बताया की भाजपा की ओर से उन्होंने चुनाव आयोग से मांग किया की शहरी क्षेत्रों में ऑटो पर लाउडस्पीकर बांधकर आम जनों के लिए हर मोहल्ले, गली में घोषणा हो की कब कब नाम जोडऩा है और कहां कहां जोडऩा है। अवेयर करने के लिए
इस मांग को चुनाव आयोग ने मान लिया है और आदेश दिया है की शहरी क्षेत्रों मे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऑटो से लाउडस्पीकर द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा$ बैठक में जिस तरह लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के नाम काटे गए उस पर कड़ा विरोध सुधीर श्रीवास्तव ने दर्ज कराया और मांग किया की हर हाल मे चुनाव आयोग यह सुनिश्चित करे की किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं छूटे$ बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार सहित चुनाव आयोग की पूरी टीम और राजनीतिक पार्टियों मे कांग्रेस को छोडक़र सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति थी।