राज्य की खुशहाली व आपसी भाईचारे की मांगी दुआ
रांची(ब्यूरो)। झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और इसी के साथ पवित्र रमजान महीना समाप्त हो गया। झारखंड के सभी जिला में लोगों ने शांतिपूर्वक ईद मनाई। देश दुनिया में जहां कहीं भी हिंसा फैली थी, वहां अमन व सलामती की दुआ की गई। राज्य की खुशहाली, अमन व सलामती, आपसी भाईचारे की दुआ मांगी गई। ए अल्लाह हमारे राज्य हमारे देश में नफरत की फिजा को खत्म कर मोहब्बत की फिजा को आम कर दे। ए अल्लाह हम तुझसे गुनाहों की माफी मांगते हैं, हम सब को माफ फरमा। अल्लाह तो माफी को पसंद करता है, हम सब को माफ फरमा। हमारे देश और राज्य में खुशहाली, अमन व सलामती अता फरमा। आपसी भाईचारे मैं मोहब्बत अता फरमा। इस तरह की लंबी दुआ मांगी गई। सुरक्षा का था पुख्ता इंतज़ामराजधानी रांची में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था। सभी चौक चौराहों, ईदगाहों, मस्जिदो के बाहर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम था। रांची पुलिस की मुस्तैदी देखी जा रही थी। ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट कर दिया गया, ताकि आने जाने वाले दिक्कत ना हो।
कर्बला चौक में बच्चों का मेला लगाहर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कर्बला चौक में बच्चों का झूला लगाया गया। जहां पर बच्चे झूला में झूलते नजर आए। अपने गार्जियन से ईदी लेकर झूला झूलने के लिए कर्बला चौक पहुंचे। भीड़ को देखते हुए लोअर बाजार थाना प्रभारी ने सुरक्षा कि कड़ी इंतज़ाम किया गया।मौलाना मिस्बाही ने पूरे किए ईदगाह के इमामत में 25 वर्ष
मौलाना डॉक्टर असगर मिस्बाही ने रातू रोड स्थित ईदगाह में अपने इमामत के करीब 25 वर्ष पूरा कर लिए। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों के द्वारा नजराना पेश किया जाएगा । मौके पर अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है की अंजुमन इस्लामिया द्वारा संचालित हरमू रोड के रातू रोड स्थित ईदगाह में डॉक्टर मौलाना असगर मिस्बाही साहब पिछले 25 वर्षों से इमामत करते चले आ रहे हैं , और इस वर्ष ईद कि नमाज पढ़ाने के साथ उनका 25 वर्ष पूरा हो जाएगा । यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ ईद , बल्कि बकरीद की भी नमाज डॉ मौलाना मिस्बाही ही पढ़ाते हैं । साथ ही उन्होंने रांची और राज्य के आवाम से अपील की है कि ईद बहुत ही खुशियों का पर्व है। इसे मिलजुलकर खुशियों के साथ भाईचारगी एवं सौहार्द के साथ मनाएं। अफवाहों में ना जाएं और अपने घर, मोहल्ले, परिवार और समाज के बीच में ईद मनाए, सभी को ईद की ढेर सारी बधाइयां।