श्री राधा कृष्ण मंदिर में स्कंदमाता की पूजा अर्चना हुई. सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिर में उमड़ी भीड़.


रांची(ब्यूरो)। श्री राधा कृष्ण मंदिर(कृष्णा नगर कॉलोनी)में चल रहे शारदीय नवरात्र के 5वें दिन स्कंदमाता की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। सुबह 7 से 9 बजे तक पंडित ज्ञानदेव मिश्रा, पंडित रामचंद्र उपाध्याय, पंडित सीताराम, मंदिर के चंद्रभान तलेजा, प्रधान मनोहरलाल जसूजा, सचिव केसर पपनेजा, रामचंद्र तलेजा की अगुवाई में मां दुर्गा सप्तशती व दुर्गा चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। माता रानी के जयकारों के साथ पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा था, जिससे पूरा माहौल मां की भक्ति के रंग में रंग गया।मां कात्यायनी पूजा आजराधा कृष्ण मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि कल षष्ठी के दिन मां कात्यायनी की पूजा सुबह 5 से 6:15 बजे तक होगी। मां की कपूर जोत सामूहिक रूप से भक्तों द्वारा जलाई जाएगी। इसके बाद 6:15 से 6:45 तक कुंवारी कन्याओं द्वारा मां के चरणों में चुनरी एवं नारियल भेंट की जाएगी।


सोमवार को भजन कार्यक्रम

वहीं, महाष्टमी वाले दिन सोमवार सुबह 5 से 6 बजे तक जाप किया जाएगा। सुबह 8 से 9 बजे तक एवं 10 से 1 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक चुन्नी एवं नारियल मां के चरणों में भेंट की जाएगी। इसके बाद रात 9 से 11 बजे तक सामूहिक जोत सभी भक्तों द्वारा मंदिर प्रांगण में जलाई जाएगी। साथ ही श्री दुर्गा जागरण मंडली द्वारा भजनों का भी कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नंदकिशोर अरोड़ा, मनोज किंगर, अरुण जसूजा, पवन मनुजा, किशोरी पपनेजा, गौरीशंकर मादनपोत्रा, हरीश अरोड़ा, हरीश मनुजा, उमंग मनुजा समेत अन्य कई भक्त शामिल हुए, जिससे पूरा माहौल मां की भक्ति के रंग में रंग गया।

Posted By: Inextlive