वीवीपीएस रांची में हर्षोल्लास से मना दुर्गा पूजा
रांची (ब्यूरो) । वीवीपीएस, रांची में मंगलवार को असत्य पर सत्य की विजय का पर्व &दुर्गा पूजा&य हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्व से संबंधित सुंदर नृत्य और लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें यह दिखाया गया कि कैसे मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का संहार कर अधर्म और अत्याचार का नाश किया। कार्यक्रम के अगले चरण में अर्धवार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के सभी चुनौतियों और कठिनाइयों का निडरता और निष्ठा के साथ सामना करने की प्रेरणा दी और उनकी सफलता की प्रशंसा की।केजरीवाल व गोस्सनर कॉलेज में एमओयू
रांची के केजरीवाल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट एवं गोसनर कॉलेज के बीच एक समझौता हुआ है जिससे दोनों संस्थान आपस में शैक्षणिक कार्यों को साझा करेंगे। इस समझौते में निम्नलिखित पहुलओं का आपस में अदान प्रदान किया जायेगा, जिसमें शिक्षण कौशल में सुधार, कार्यशालाएं, विषय-विशिष्ट प्रशिक्षण, अनुसंधान सहयोग और अतिथि व्याख्यान। शिक्षकों का एक-दूसरे के संस्थानों में शिक्षण मॉनिटरिंग और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का आदान-प्रदान करना शामिल है। अनुभव का अवसर
इसके अलावा संयुक्त नौकरी मेले का आयोजन जहां छात्र और कंपनियां एक साथ आएंगी। छात्रों को उद्द्योग के वास्तविक वातावरण में अनुभव प्राप्त करने का अवसर, सॉफ्ट स्किल्स तकनीकी कौशल विकास, कार्यशालाएं, और मेंटॉरशिप आदि। इस अवसर पर प्रो एके सिंह, प्रो एलानी पूर्ति एवं दोनों संस्थानों के शिक्षक उपस्थित थे।