स्वयं व समाज के लिए विनाशकारी है नशा


रांची (ब्यूरो) । मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान 11 जून से 26 जून 2024 के अंतर्गत मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों ने स्वयं को तत्पश्चात परिवार, मित्रों और समाज को नशा से मुक्त करने का संकल्प लिया। इससे पूर्व नशा मुक्ति पर एनएसएस स्वयंसेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स का निरीक्षण किया गया तथा प्रथम तीन में स्थान बनाने के लिए क्रमश: दीपिका क'छप, नेहा कुमारी और आलोक तिग्गा को पुरस्कृत किया गया।संगति से या तनाव से
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि नशे की शुरुआत रोमांच के लिए, संगति से या तनाव से उबरने के लिए जिस किसी भी कारण से हो स्वयं और समाज के लिए हानिकारक है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू तरुण चक्रवर्ती, वर्सर रोनाल्ड पंकज खलखो, एनसीसी प्रभारी डॉ अवध बिहारी महतो समेत दर्जनों एनएसएस स्वयंसेवक एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी जय प्रकाश रजक एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुभव चक्रवर्ती ने किया।

Posted By: Inextlive