चिरंजीवी स्कूल रांची में याद किए गए डॉ कलाम
रांची (ब्यूरो) । चिरंजीवी स्कूल की चारों शाखाओं में देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इस मौके पर सम्पूर्ण चिरंजीवी परिवार ने उस महान व्यक्तित्व के द्वारा राष्ट्र और मानवता को दिए गए योगदान तथा उनके दिए गए संदेशों को स्मरण किया एवं उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन् किया।मोबाइल कांग्रेस में 5जी का प्रदर्शन
टाइडल वेव प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सीएमपीडीआई 15-18 अक्टूबर, 2024 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (आईएमसी 2024) में विभिन्न अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग से &कैसे 5जी तकनीक खनन उद्योग में क्रांति ला रही है&य का प्रदर्शन कर रही है। प्रत्येक यूज केस खनन में सुरक्षा, दक्षता और परिचालन परिशुद्धता में सुधार करने में 5जी की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया। कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक पीएम प्रसाद, आईएमसी 2024 में सीएमपीडीआई के स्टॉल पर पहले आगंतुक थे। इस अवसर पर मनोज कुमार, सीएमडी, सीएमपीडीआई, शंकर नागाचारी, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एवं निदेशक (टी/पीएंडपी), बीसीसीएल, तारिक सज्जाद, जीएम (एमई), सीएमपीडीआई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।