डॉ अर्चना को मिला योगिनी अवार्ड
रांची (ब्यूरो) । परमार्थ निकेतन ऋषिकेश, उत्तराखंड और एडु गर्ल लाइफ के संयुक्त तत्वावधान में तीसरी अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड समारोह एवं सेमिनार में रांची की योग विशेषज्ञा डॉक्टर अर्चना कुमारी को योगिनी अवार्ड से सम्मानित किया गया$ यह सम्मान उन्हें कैवल्यधाम, लोनावला के सीईओ और भारतीय योग संघ के सचिव डॉ सुबोध तिवारी के हाथों उक्त समारोह में दिया गया$ डॉ अर्चना कुमारी झारखंड की एकमात्र ऐसी उम्मीदवार थी, जिन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया$महिलाओं को दिया
योगिनी अवार्ड योग के क्षेत्र में महिलाओं को मिलने वाला प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसे देश और विदेश में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को दिया जाता है$ इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती, पूज्य साध्वी भगवती, एडु गर्ल लाइफ के संस्थापक के अलावा उत्तराखंड के कई मंत्री एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे$ ज्ञात हो कि डॉ अर्चना कुमारी रांची के अरगोड़ा निवासी ललन प्रसाद की बेटी है। डॉ अर्चना कुमारी ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, उत्तराखंड से योग विज्ञान में मास्टर्स एवं पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है$ वर्तमान में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष निदेशालय में कार्यरत हंै$ उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग प्रतियोगिताओं में उन्हें स्वर्ण पदक के अलावा कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।