जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्धि...


रांची (ब्यूरो) । जो यह पढ़े हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में मंगलवार को 118 वें श्री सुन्दरकांड, श्री हनुमान चालीसा के सामुहिक पाठ में उत्तम स्वर से रहा था। श्री श्याम मित्र मण्डल, रांची के तत्वावधान में हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में श्री सुन्दरकाण्ड पाठ - श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ का आयोजन सायं 4.30 से किया गया। मण्डल के उपमंत्री अनिल नारनोली ने हनुमान जी महाराज की दिव्य पावन 'योति प्र'वलित करके केसरिया पेड़ा, चना, गुड़, नारियल, फल का भोग अर्पित करके श्री रामचरितमानस व पाठ वाचक का पूजन वंदन किया। सामुहिक पाठ करके
पाठ वाचक मनीष सारस्वत,ओम शर्मा व अन्य ने ढोलक, ढफली, झांझ, खड़ताल,आरगेन के संगीतमय गूंज के बीच श्री सुन्दरकांड पाठ सामुहिक रूप से करवाया। श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि इस आयोजन में राजेश जायसवाल ने फल प्रसाद, श्रवण ढाढ़ंनिया ने चना प्रसाद, पुष्पा देवी पौदार ने केसरिया पेड़ा प्रसाद एवं मुकेश मित्तल ने गिरीगोला की सेवा निवेदित की। श्री सुन्दरकांड पाठ के समापन के बाद पुन: श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ करके महाआरती की गयी। भक्तों के बीच सभी प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढ़ंनिया, अनिल नारनोली, स्नेह पौदार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। शनिवार को श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा करमा/ पदमा एकादशी के अवसर पर रात्रि 9.30 बजे हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में एकादशी कीर्तन होगा। तितला, रातु निवासी विकी कुमार, शोभा कुमारी खाटू नरेश की अखण्ड 'योति प्रज्वलित करेंगे।

Posted By: Inextlive