पनशाला में रहेगा आरओ का पानी उपलब्ध


रांची (ब्यूरो) । भीषण गर्मी को देखते हुए मानव सेवा को समर्पित गैर सरकारी संगठन डीएनएस फाउंडेशन द्वारा स्थानीय थड़पकना रोड स्थित शनि मंदिर के पास पनशाला का शुभारंभ किया गया है। मौके पर डीएनएस फाउंडेशन की निदेशक गीता सिन्हा ने कहा कि आमजनों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए प्याऊ खुलवाया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग सक्षम होते हैं वे बोतल खरीदकर ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा लेते हंै, लेकिन सबसे अधिक परेशानियों का सामना गरीब तबके के लोगों को करना पता है। सबसे ज्यादा परेशानी बाहरी लोगों व राहगीरों को होती है जो दूर दराज से नगर में आवश्यक कार्य के लिये आते हैं और उनको पीने के लिए कहीं भी ठंडे पानी की व्यवस्था नजर नहीं आती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पनशाला में आरओ का पानी उपलब्ध रहेगा और यह अगले दो महीने तक क्रियाशील रहेगी। उदघाटन मौके पर गीता सिन्हा और उनके सहयोगियों ने कई लोगों को अपने हाथों से पानी पिलाया।बनो बनाओ मंच का भजन कार्यक्रम
बनो और बनाओ मंच की ओर से शुक्रवार को सदाबहार चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भजन कीर्तन व शिव चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से मंच के सचिव अखिलेश यादव, संस्थापक रामाधार सिंह, जिला परिषद सदस्य रामअवतार केरकेट्टा मुख्य रूप से उपस्थित हुए, इस दौरान भजन कीर्तन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंच के संस्थापक व सचिव द्वारा उपस्थित श्रद्धालु को आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमिला देवी, राजधारी देवी, रागिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, गुडिय़ा देवी, सोनी देवी, शैलेंद्र ठाकुर, अनंत राय, अशोक यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive