दिव्यानी सेफ 16 फुटबाल कॉम्पटीशन में थी भारतीय टीम में


रांची (ब्यूरो) । रविवार को बरियातू स्थित स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टियूशंस कि ओर से रांची की बेटी युवा फुटबॉल खिलाड़ी दिव्यानी लिंडा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वर्णरेखा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक प्रकाश सिंह, सचिव डॉ गंगेश गुंजन झा, निदेशक डॉ सिद्धार्थ प्रकाश, प्राचार्य विधा सागर, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी व दीपक कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया। इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी दियवानी लिंडा नेपाल में आयोजित सेफ 16 फुटबाल प्रतियोगिता में भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा रही।साथ साथ ही साथ उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन कर अपने भारतीय फुटबॉल टीम को रनर अप बनकर वापस झारखंड लौटी हैं।मां मजदूरी करती है
इसी मद्देनजर स्वर्ण रेखा ग्रपु ऑफ इंस्टिट्यूट्सन ने उनके लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें जीना इसी का नाम है कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यानी लिंडा ने कहा कि मैं अत्यंत गरीब परिवार की लडक़ी हू.मां मजदूरी करती है और छोटा भाई दिव्यांग है परंतु मेरे खेल के प्रति जुनून ,मेहनत और सपना आज मेरे मुकाम तक ला छोड़ा है.मेरे गुरु अनवरुल हक ( बबलू) जी के कड़ी मेहनत और मेरी परीक्षा ही आज रंग लाकर एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में चरिथार्थ किया है। हौसले बुलंद रखने पर हर आदमी कामयाब होता है। मैं भी इसका उदाहरण हूं। जीवन में हर कदम कदम पर बाधा है परंतु इसको अच्छे से पार होना ही सफल जिंदगी की पहचान। हमें हमेशा इमानदारी और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

Posted By: Inextlive