शंकरा हेल्पिंग एंड केयरिंग हैंड संस्था ने चलाया पक्षी बचाओ कैंपेन


रांची (ब्यूरो) । शंकरा हेल्पिंग एंड केयरिंग हैंड कि ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों को रक्षा के लिए डांस वांस नृत्य संस्थान के ब'चों के बीच पक्षी बचाओ अभियान चलाया गया।इसमें इस भीषण गर्मी में पक्षियों सहित अन्य बेजुबान प्राणियों को दाना पानी देने की भी लोगों से अपील की गई। मौके पर मुख्य अतिथि शंकरा हेल्पिंग एंड केयरिंग हैंड के संस्थापक सह वरिष्ठ समाजसेवी शंकर दुबे ने डांस वांस नृत्य संस्थान के ब'चों और उनके अभिभावकों के बीच पक्षियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए सैकड़ों सिकोरे बांटे। संकल्प भी दिलाया
साथ ही यह संकल्प भी दिलाया कि सभी लोग अपने अपने घरों पर सिकोरे रख कर पक्षियों को दाना पानी देकर उनकी रक्षा करने में अपना योगदान अवश्य देंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी डांस वांस नृत्य संस्थान के निदेशक शिवम् मनोहरण, राकेश उपाध्याय, शुकंठ ठाकुर, लक्ष्मी मिश्रा, सुन्नी कुमार के अलावे सैंकड़ों डांस वांस नृत्य संस्थान के ब'चें एव उनके अभिभावक भी उपस्थित थे। यह जानकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने दी।

Posted By: Inextlive