दिवाली एक्जीबिशन का आदित्य विक्रम ने किया उदघाटन


रांची (ब्यूरो) । स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल, डंगराटोली रांची में आयोजित दो दिवसीय बाउरी फिरकी, दिवाली एक्जीबिशन की शुरूआत हुई, जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सह झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि आदित्य विक्रम जायसवाल ने उद्धाटन किया एवं एक्जीबिशन की शुरूआत की। मौक़े पर एक्जीबिशन में अतिथि के तौर पर मनीषा सिंह मौजूद थीं। मौक़े पर आदित्य विक्रम जयसवाल की पत्नी युवरानी विजयश्री शाहदेव, विनीत जयसवाल मौजूद थे। मौक़े पर आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि दूसरी बार लगातार ये आयोजन की गई ह.ै इसके लिए वे ऑर्गेनाइजऱ श्वेता अडुकिया, श्वेता टिकमानी,रेखा अग्रवाल,शिल्पा झावर,स्वाति बाज़ोरिया को बहुत बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पूरे देश से डिज़ाइनर्स की टीम आयी है एवं 50 से ज़्यादा स्टॉल्स लगे हैं, साथ ही उन्होंने और भी बड़े डिज़ाइनर्स को शामिल करने की गुजारिश की, ताकि पुरानी ट्रेंड फिर से शुरू हो।


ड्रेसिंग एक आर्ट है

आदित्य विक्रम ने कहा कि एक प्रसिद्ध डिज़ाइनर राल्फ लॉरेनी ने कहा है कि ड्रेसिंग एक आर्ट है। फ़ैशन तब तक फ़ैशन नहीं है जबतक वह सडक़ों पर ना पहुंचे और यह तभी हो सकता है जब ऐसे एक्जीबिशन लगते रहें। रांची में एक्सीबिशन लगाने बाहर से डिज़ाइनर्स आ रहे हैं इसका मतलब है रांची तरक्की पर है। रांची में शुरू से ही कॉस्मोपोलिटिकल कल्चर रहा है यहां के लोग हमेशा जागरूक हैं। आदित्य विक्रम ने कहा कि फैशन वह है आप जो खऱीदते हैं और स्टाइल जो आप उसके साथ करते हैं। साथ ही उन्होंने डिज़ाइनर्स से गुज़ारिश किया कि यहां के मॉडल्स को भी बढ़ावा दिया जाए। नए नए आउटफ़िट्स के साथ मॉडलिंग कराएं आप झारखंड आ रहे हैं। ऑरेगनाइजऱ रेखा अग्रवाल ने कहा कि हम प्रयास करते हैं कि एक्सहिबिशन को बेहतर से बेहतर बना सकंे और हर दर के कपड़े रख सकें। साथ ही हम प्रयास करेंगे कि और बेहतर से बेहतर डिज़ाइनर्स को अपने एक्सीबिशन में लाए।

Posted By: Inextlive