मारवाड़ी कॉलेज में लगा फ्री डेंटल चेकअप कैंप


रांची (ब्यूरो) । प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में मारवाड़ी कॉलेज एनएसएस इकाइयों और आईक्यूएसी सेल द्वारा एक नि:शुल्क डेंटल चेकअप कैंप और ओरल कैंसर अवेयरनेस पर दो दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रिम्स डेंटल कॉलेज से डॉ शश्वात एवम टीम, नीरज कौशिक रांची कैंसर केयर फाउंडेशन से तथा सतीश कुमार नेशनल टोब्बाको कंट्रोल से, मौजूद रहे। शिविर में 200 से अधिक छात्राओं एवम कॉलेज स्टाफ ने अपना जांच करवाया जिनमें से कुछ बच्चों को विशेष जांच के लिए रिम्स भी बुलाया गया। शुक्रवार को भी शिविर प्रात: 10.30 बजे से 1 बजे तक इग्नू ऑफिस के समीप लगेगा। इच्छुक विद्यार्थी, स्टाफ एवम उनके परिजन, मारवाड़ी कॉलेज द्वारा गोद लिए गए मधुकम बस्ती में रहने वाले लोग इसका लाभ ले सकते हैं।ऐसे शिविर का लाभ लें
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने आईक्यूएस और एनएसएस के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा की विद्यार्थियों को ऐसे शिविर का लाभ लें और अपने दैनिक जीवन में किसी भी प्रकार के बुरी आदतों से बचे और तंबाकू के सेवन से अपने आप को तथा अपने मित्र, परिवार को दूर रखें। जागरूकता और समय पर इलाज ही कैंसर जैसे बीमारियों से आपको बचा सकता है। कैंप को सफल बनाने में एनएसएस वॉलंटियर सरोज कुमार साहू, कनिष्क कुमार रॉय, खुशी विश्वकर्मा, खुशी कुमारी, वीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted By: Inextlive