रांची यूनिवर्सिटी में की वेटिंग रूम व पानी की मांग
रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा से मुलाकात कर विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए उन्हें मांग पत्र सौंपा$ मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा के पूरे राज्य भर से विशेष कर 5 जिलों (खूंटी, सिमडेगा, लोहरदग्गा, गुलमा) से रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपने पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्यालय पहुंचते हैं, परंतु पदाधिकारी की व्यस्तता के कारण छात्र-छात्राओं को अपना कार्य करवाने एवं कार्य से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है$ इसका सबसे ज्यादा असर रांची के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ता है क्योंकि रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए प्रतीक्षालय नहीं है जिसके चलते छात्र छात्राएं या तो घंटों खड़े रहते हैं या इधर-उधर भटकने को मजबूर होते हैं$ छात्रों को परेशानी
वहीं विश्वविद्यालय मुख्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिसके चलते आए दिन बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है$ मौके पर वीसी अजीत कुमार सिन्हा ने सीसीसीडी को अपने चेंबर में बुलाकर आदेश दिया के छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए प्रतीक्षालय, शुद्ध पेयजल के दो मशीन, एवं 2 शौचालय का निर्माण अति शीघ्र कराया जाए वरना आपके ऊपर कारवाई की जाएगी$ प्रतिनिधिमंडल में आरयू के सचिव राशन नायक, पीजी विभाग के सचिव मनजीत कुमार, पीजी विभाग कोषाध्यक्ष प्रियांशु शर्मा, मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष विशाल कुमार यादव के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।