सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की वार्षिक आम सभा


रांची (ब्यूरो) । सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड की चुनावी वार्षिक आम सभा सम्पन्न हो गयी। बैठक में सत्र 2024 - 2028 के लिए नई कमिटी के गठन किया गया। इस अवसर पर तपेश्वर नाथ मिश्रा (रिटर्निंग ऑफिसर) और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के रूप में रितेश रंजन झा मौजूद थे।तपेश्वर मिश्र ने सत्र 2024-28 के लिए निम्नवत रूप से कमिटी की घोषणा की, जिसमें प्रेसिडेंट - दीपक प्रकाश, चेयरमैन - कुमुद प्रसाद साहू, वाईस चेयरमैन-प्रियदर्शी अमर, वाईस प्रेसिडेंट- प्रदीप खन्ना,अजित कुमार, मनोज कुमार साहू,मनोज कुमार महतो, एसोसिएट वाईस प्रेसिडेंट- मिथलेश साहू,राजकुमार जैन, बीरेंद्र कुमार साहू,देव रत्न चौधरी, सेक्रेटरी- उदय साहू, जॉइंट सेक्रेटरी- प्रकाश गोप, ट्रेजरर-शिवेंद्र नाथ दुबे, एग्जीक्यूटिव मेम्बर- उमा रानी पालित,मनोज कुमार गुप्ता,वाहिद अली,टेक्निकल चेयरमैन-अमरेंद्र दत्त द्विवेदी का नाम शामिल है।सांसद ने बढ़ाया उत्साह
इस आम सभा के अवसर पर उपस्थित सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सभी जिले से आये हुए सदस्यों का दीपक प्रकाश ने उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुझे एक ऐसे खेल के विकास करने की जिम्मेदारी दी गयी है जिससे आम लोग परिचित नहीं है। यह एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है जिसे हम सभी को मिलजुलकर सम्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि यह खेल जन जन तक पहुंचे। सभा के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन सेक्रेटरी उदय साहू ने किए जबकि मंच संचालन ट्रेजरर शिवेंद्र दुबे ने किया।

Posted By: Inextlive