डीएवी हेहल रांची में अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह
रांची (ब्यूरो) । डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, रांची की प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक की शाखाओं में छात्र परिषद का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एसके मिश्रा ने छात्र परिषद के चुने हुए विद्यार्थियों को बैच और शैश (पटका) पहनाकर अलंकृत किया तथा उन्हें निष्पक्ष रूप से अपने-अपने पदों पर जिम्मेदारी पूर्वक काम करने की शपथ दिलाई तथा चयनि छात्र परिषद के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए डीएवी की परंपरा को आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया। विरासत को बढाने का संकल्प
उन्होंने कहा कि पद मिलने का अर्थ जिम्मेदारी है और जिम्मेदारी सीखने का मौका देती है। सभी शिक्षकों-विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से छात्र परिषद के विद्यार्थियों का स्वागत किया.छात्र परिषद के छात्रों ने विद्यालय की विरासत को आगे बढाने का संकल्प लेते हुए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का वचन दिया। प्राथमिक शाखा के हेड ब्वॉय आयुष कुमार कक्षा पांचवीं,हेड गर्ल वर्णिका राज कक्षा पांचवीं,माध्यमिक शाखा के हेड ब्वॉय आदित्य त्रिवेदी कक्षा नवीं एवं हेड गर्ल प्रकाम्या सहाय कक्षा नवीं व उ'चतर माध्यमिक शाखा के हेड ब्वॉय सिद्धार्थ राज,कक्षा बारहवीं एवं हेड गर्ल स्निग्धा प्रियम कक्षा बारहवीं को चुना गया।
सभी विद्यालय की तीनों शाखाओं में डिसिप्लिन कॉर्डिनेटर्स,स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर्स, कल्चरल कॉर्डिनेटर्स,हिंदी एडिटर्स,इंग्लिश एडिटर्स,साइंस कॉर्डिनेटर्स एवं हाउस मास्टर आदि का भी चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एके अमरेश, एनके दुबे, पीएस दास, एसके महापात्रा,बी कार्तिक,प्रभात कुमार,ललित किशोर,सोवन देव चक्रवर्ती,मौसमी मजूमदार,अजंता कुमारी,पूनम सिंह, अनुपमा रानी, संगीता कश्यप आदि उपस्थित थे।