कल्चरल प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने पेश किए एक से बढकर एक प्रोग्राम


रांची (ब्यूरो) । डीएवी शिक्षादीप हेहल पहाड़ टोली विद्यालय को सीआईएसई की मान्यता मिलने पर शुक्रवार को स्कूल में सीआईएसई संबद्धता समारोह आयोजित किया गया$ इस अवसर पर मुख्य अतिथि शारदा ग्लोबल स्कूल, कांके, रांची के निदेशक अनुज रंजन एवं विशिष्ठ अतिथि छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच यूनिट (छात्र क्लब ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कलावती स्कूल ऑफ नर्सिंग कमड़े के प्रशासनिक पदाधिकारी विश्वदीपक पांडे, विद्यालय के संस्थापिका नीलम देवी, संरक्षक ब्रजेश पाठक, निदेशक मंडली प्रभास गौरव, अविनाश गौरव, प्रवक्ता कुणाल कुमार एवं विद्यालय के सभी शाखा के प्राचार्य एवं शिक्षकगण आदि थे$ उपहार देकर सम्मानित
इस मौके पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ$ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं निदेशक द्वारा दीप प्र'वलितकर किया गया$ कार्यक्रम में ब'चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भक्तिमय संगीत पेश किया$ मुख्य अतिथि द्वारा प्राचार्य आनंद कुमार, दूसरे शाखा के प्राचार्य अनिल कुमार राय, राजेश कुमार एवं अन्य शिक्षकों को पुष्प गुच्छ एवं उपहार भेंट देकर सम्मानित किया गया$ मुख्य अतिथि अनुज रंजन ने विद्यालय को सीआईएसई संबद्धता के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी एवं कहा कि अब विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी$ डीएवी शिक्षा दीप जयप्रकाश नगर के प्राचार्य आलोक कुमार ने अंग्रेजी के पठन पाठन के माहौल पर जोर दिया। वहीं निदेशक शिव नंदन पाठक ने विद्यालय में अच्छे शैक्षणिक माहौल एवं कड़ी मेहनत के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी$ मंच संचालन अविनाश गौरव एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थापिका नीलम देवी ने किया।

Posted By: Inextlive