सूरज व अर्क ने गोल्ड पर साधा निशाना


रांची (ब्यूरो) । शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल,रांची की प्रात: कालीन प्रार्थना सभा में 14 वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप के विजेताओं को विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी,डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड जोन-जे एसके मिश्रा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया। बताते चलें कि 14 वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक देवघर के सुरेंद्र सिंह शूटिंग रेंज में किया गया था.जहां पूरे राज्य से हर वर्ग के लगभग 200 खिलाड़ी शामिल हुए थे। विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र सूरज प्रताप सिंह ने पीप साइट-यूथ मेंस,पीप साइट-जूनियर मेंस एवं पीप साइट-सीनियर मेंस में तीन स्वर्ण पदक एवं सार्थक राज ने भी तीनों वर्गों में रजत पदक हासिल किया। गौरान्वित हुआ है
वहीं ओपन साइट यूथ एवं जूनियर मेंस में अर्क राज ने स्वर्ण पदक व कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सृष्टि प्रिया ने पीप साइट यूथ वुमेंस वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन सभी की उपलब्धि पर प्राचार्य मिश्रा ने कहा कि इन भी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक जीतकर अपनी-अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इन सभी की उपलब्धि से डीएवी एवं रांची शहर गौरान्वित हुआ है। मैं सभी को आगामी जोनल व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शूटिंग प्रतियोगिताओं में भी दमदार प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूूं। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक संजय मंडल, प्रोलॉय करमाकर, एसएम अजीम आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive