बच्चों को बताया पेड़ों का इम्पोर्टेंश


रांची (ब्यूरो) । डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा पहली से सातवीं तक के बच्चे क्रिया कलापों के माध्यम से पर्यावरण के संरक्षण का संदेश दिए.विद्यालय के कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों को रांची शहर में स्थित वन उत्पादकता संस्थान ले जाया गया, जहां बच्चे पेड़ पौधों के संरक्षण से सम्बन्धित अनेक जानकारी प्राप्त किए। दूसरी ओर विद्यालय के किंडर गार्डन के बीच ग्रीन डे मनाया गया, जिसमें बच्चे हरे रंग के पोशाक में नजर आए और विभिन्न प्रकार के पेड पौधों की उपयोगिता की जानकारी भी दी। हैंड पेंटिंग भी बनाया
कक्षा तीसरी के बच्चों ने पेपर बचाने और पुराने अखबार की उपयोगिता से सम्बन्धित कई क्रिया कलाप भी किया। कक्षा पांचवीं के बच्चे वनमहोत्सव से सम्बन्धित हैंड पेंटिंग भी बना कर वृक्षारोपण का संदेश दिए.इस अवसर पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका रोशी वाधवानी ने विद्यार्थियों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अनिवार्य अंग हैं। पेड़ लगाना वरदान के समान है, क्योंकि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं। इस आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका सुषमा ठाकुर, कनुप्रिया, अर्चना बरनवाल, रिद्धि, दिव्या तथा शिक्षक पी के मोहंती की महती भूमिका रही।

Posted By: Inextlive