रोटरी क्लब रांची में डांडिया की धूम
रांची (ब्यूरो) । रोटरी क्लब ऑफ रांची में एक भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर डांडिया खेला और एक-दूसरे के साथ शानदार समय बिताया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का एक साधन था, बल्कि यह समुदाय को एक साथ लाने का भी एक अद्भुत अवसर था। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों में सजधज कर भाग लिया, इस कार्यक्रम की जानकारी हमें रोटरी क्लब की सचिव, डॉ ख्याति मुंजाल ने दी। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सेवा करना है, लेकिन इसके साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करके सदस्यों और समुदाय के बीच एक मजेदार और अनोखी सहभागिता की भावना विकसित करना भी आवश्यक है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष गौरव बागरोय, रोटेरियन संदीप मुञ्जल, रोटेरियन सुधा धनाडिया, रोटेरियन रश्मि अग्रवाल और अमित अग्रवाल ने भी भाग लिया।दमयंती ने लोगों से मांगा समर्थन
जेएलकेएम के तमाड़ विधानसभा प्रत्याशी दमयंती मुंडा के नेतृत्व में झारखंड अधिकार एवं जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन बादला, पड़लाही, चोगाडीह, बिनसाईडीह, एदेलडीह, चेंड़ेयाडीह, जोजोडीह, दिसिपीड़ी, उपर बालालोंग, नीचे बालालौंग, सिगिद, टेकड़ेया, गुड़बेड़ा, जोजोहातू, बेड़ाहातू, चैनपुर आदि में यात्रा की। इस क्रम में जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन कर ग्रामीणों से आशीर्वाद स्वरूप कैंची छाप को समर्थन करने कि अपील क़ी। नुक्कड़ सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुंडा ने कहा कि रा'य सरकार भूख, बेरोजगार और पलायन को रोकने में विफल रही है। शिक्षित बेरोजगार युवाओं के रोजगार के लिए पिछले 24 वर्षों में नीजि उद्योग कारखाना निर्माण के नाम पर एक ईंट तक कहीं लगा। जबकि रा'य में संसाधन की कहीं कोई कमी नहीं है। मौके पर सुमित, भगीरथ सिंह मुंडा, शरद महतो, सुदर्शन महतो, पूर्ण चंद्र महतो, दिनेश चंद्र महतो, सुरज महतो, सुदेश महतो, दिनेश महतो, अरविन्द बंसरियार, राजदेव महतो, सुमित महतो, साधू मुंडा, तारकेश्वर, नारद समेत अन्य मौजूद थे।