मोरहाबादी मैदान से निकला साइकिल प्रेमियों का कारवां. सैकड़ों साइकिल प्रेमियों का लगा जमावड़ा. डांस और स्केटिंग ने बढ़ाई रौनक. साइकिल जीतकर खिले बच्चों के चेहरे.

रांची(ब्यूरो)। ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान रविवार सुबह साइकिल प्रेमियों से गुलजार रहा। दूर-दूर तक सिर्फ साइकिल और उसे चलाते हुए लोग ही नजर आ रहे थे। जैसे ही घड़ी की सूई 8 पर पहुंची मोरहाबादी मैदान से साइकिल प्रेमियों का कारवां निकल पड़ा। मौका था ऑडी रांची और ओमनीजेल की प्रस्तुती दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 15 का। बीते 14 साल की तरह इस बार भी बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ बाइकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें रांचीआइट्स ने जमकर मस्ती की। इवेंट के चीफ गेस्ट पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फ्लैग ऑफ कर साइकिल प्रेमियों को रवाना किया। सभी रैली के रूप में मोरहाबादी बापू वाटिका से निकलकर रेडियम रोड, कचहरी होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे, जहां से फिर मोरहाबादी ग्राउंड स्थित बापू वाटिका पहुंचकर रैली संपन्न हुई।
डांस, मस्ती और धमाल
झारखंड स्क्वायड ग्रुप और नृत्य ताल डांस एकेडमी की ओर से शानदार प्रस्तुती देकर मोरहाबादी मैदान में धमाल मचाया गया। कोरियोग्राफर राम की कोरियोग्राफी में डांस झारखंड स्क्वायड ग्रुप के स्टूडेंट्स ने शानदार डांस की प्रस्तुती देकर सभी ऑडियंस को इंप्रेस्ड कर दिया। वहीं रोलर स्केटिंग एसोसिएशन ग्रुप के बच्चों ने जबरदस्त स्केटिंग की परफार्मेंस देकर खूब वाहवाही बटोरी। इधर सुबह छह बजते ही ग्राउंड में बच्चे पहुंचने लगे थे। छोटे-छोटे बच्चे भी काफी उत्सुकता से रैली शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। रैली के शुरू होते ही सभी पूरे जोश और उमंग के साथ साइकिल चलाते हुए आगे बढ़ चले।
कूपन दिखाकर पाया किट
बाइकथॉन में पार्टिसिपेट करने के लिए बीते दस दिनों से रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था। जिन बच्चों ने रजिस्टे्रशन कराया, उन्हें एक कूपन दिया गया था। जिसकी मदद से बच्चों ने किट कलेक्ट किया। किट मेें बच्चों को टीशर्ट और कैप दिया गया। काफी शालीनता के साथ बच्चों ने कूपन दिखा कर किट प्राप्त किया। इसके बाद सभी टीशर्ट पहनकर अपनी-अपनी साइकिल के साथ स्टार्टिंग प्वाइंट में खड़े हो गए। कई बच्चे ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन कराते दिखे।
लकी ड्रा को लेकर उत्सुकता
बाइकथॉन में लकी ड्रा की मदद से गिफ्ट हैम्पर और बम्पर प्राइज साइकिल जितने का मौका मिला। रैली से वापस लौटने के बाद बापू वाटिका के समीप बनाए गए प्रमुख मंच में ही लकी ड्रा निकाला गया है। चीफ गेस्ट पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने बॉक्स से लकी कूपन निकालकर विजेताओं के नामों की घोषणा की। विजेता साहिल कुमार महतो, पूजा कुमारी, कामराज खत्री ने साइकिल हासिल किया। वहीं सात विजेताओं को ओमनीजेल की ओर से आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिए गए।
इन्होंने जीता प्राइज
साहिल कुमार महतो - साइकिल
पूजा कुमारी - साइकिल
कामरान खत्री - साइकिल
गिफ्ट हैम्पर
अनिल किस्पोट्टा
सिमरन गाड़ी
अनामिका कुमारी
लाल बेदिया
हीरालाल बेदिया
ललिता कुमारी

थैंक्स डीजे आईनेक्स्ट
बहुत ही शानदार आयोजन रहा। बच्चों और बड़ों में बाइकथॉन के प्रति गजब का क्रेज दिखा। कार्यक्रम में शामिल होकर मजा आ गया।
-प्रदीप कुमार झा, सेल्स मैनेजर, ऑडी

साइकिल चला कर सभी ने फिटनेस और हेल्दी एन्वायरमेंट का मैसेज दिया। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से सफल इवेंट कराया गया। ऐसे आयोजन से सोसायटी में अच्छा मैसेज जाता है।
- अनिल कुमार ऋषि, एवन साइकिल

डीजे आईनेक्स्ट को बधाई। आज लोगों के पास समय का अभाव है, फिर भी समय निकाल कर उन्हें साइक्लिंग जरूर करनी चाहिए।
-अश्विनी कुमार, अनमोल बिस्किट

कार्यक्रम शानदार रहा। हर साल बाइकथॉन का धमाकेदार आयोजन होता है। इस बार भी ऐसा ही रहा है। सैकड़ों बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
-इंद्रजीत कुमार इंद, ओमनीजेल

बाइकथॉन का इंतजार अब शहर वासियों को भी रहता है। शानदार आयोजन के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बधाई का पात्र है। फिटनेस के लिए साइक्लिंग जरूरी है।
-अनुज सिन्हा, रालसन टायर

Posted By: Inextlive