आनंदमार्ग आश्रम में डाका, सन्यासियों को पीटा
RANCHI: रविवार की रात हथियारों से लैस पांच-छह क्रिमिनल्स ने आनंदमार्गियों को कब्जे में कर उनसे कारबाइन मांगी। असमर्थता जताने पर आश्रम के आचार्य रोस्वारानंद व प्रभास्वरानंद के साथ मारपीट कर दी। आश्रम में रखी दो बाइक, भ्0 हजार कैश, एक लैपटॉप, चार मोबाइल लेकर चलते बने। जाते-जाते कमरे में जमकर तोड़फोड़ भी की। डकैती की यह वारदात चान्हो थाना क्षेत्र के चामा आनंदविला स्थित आनंदमार्ग आश्रम में रविवार रात 8.फ्0 बजे के करीब हुई। इस संबंध में चान्हो थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कैसे घटी घटनापीडि़तों ने मौके पर पहुंचे चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह को बताया कि रविवार की रात आचार्य प्रभास्वरानंद, आचार्य रासोस्वरानंद, रसोईया निर्मल उरांव व एक छात्र अमित कुमार आश्रम में मौजूद थे। अन्य आनंदमार्गी रक्षाबंधन के सिलसिले में बाहर गए हुए हैं। रात 8.फ्0 बजे के करीब सभी आश्रम के बरामदे पर खाना खा रहे थे। इसी बीच पांच-छह की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर कारबाइन की मांग करने लगे। यह कहने पर कि यह आश्रम है। उनके पास कारबाइन कहां मिलेगा?
कई की कर डाली पिटाई (बॉक्स)अपराधियों ने छात्र अमित कुमार को ले जाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया और हथियार के कुंदे व डंडे से आचार्य को पीटने लगे। बाद में दोनों को आश्रम के कमरे में ले गए और फिर से कारबाइन की मांग करते हुए वहां रखे तमाम सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिए। नया प्रिंटर, मॉनिटर, कैमरा व अन्य सामान को पटक कर तोड़ दिया। इसी क्रम में अपराधियों ने उनलोगों से पैसे की भी डिमांड की। अलमीरा में रखे तमाम कागजात व फाइल को निकालकर फाड़ दिए गए। वहां रखे नकद क्8 हजार निकाल लिए। इसके बाद अपराधी वहां से स्वामी प्रभास्वरानंद को बगल के क्वार्टर में ले गए और वहां भी उनके साथ मारपीट की। वहां रखे फ्ख् हजार रुपए भी लूट लिए।
जगह खाली करो, वरना सभी मारे जाओगे (बॉक्स) लूटकांड की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने धमकी दी कि सोमवार तक यह जगह खाली कर दो, अन्यथा सबकी हत्या कर दी जाएगी और वहां से भाग गए। बॉक्स। फोरेंसिंक व डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंचीसोमवार की सुबह अमित कुमार ने किसी तरह रूम का दरवाजा खोला, इसके बाद चान्हो थाना को घटना की सूचना दी गई। फिर चान्हो व खलारी पुलिस के अलावा डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा मौके पर पहुंचे। रांची से फॉरेंसिक टीम के अतिरिक्त डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। देर रात तक पुलिस अपराधियों का सुराग तलाश कर रही थी।