साइबर सुरक्षा को लेकर किया अवेयर


रांची (ब्यूरो) । इनारा की संस्थापक व साइबरपीस फाउंडेशन की प्रचारक नियति तिवारी ने झारखंड के 3 गांवों में साइबर सुरक्षा के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता फैलाई$ साइबरपीस फाउंडेशन की प्रचारक व ईनारा की संस्थापक नियति तिवारी ने साइबरपीस फाउंडेशन के संस्थापक एवं वैश्विक अध्यक्ष मेजर विनीत कुमार के साथ झारखंड के 3 गांवों का दौरा किया$ नियति ने साइबरपीस फाउंडेशन के साथ मिलकर आदिवासी महिलाओं के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने महिलाओं को साइबर अपराध और उनसे साइबर सुरक्षा करने के मामले में जागरूक किया$ धोखाधड़ी के बारे में
नियति ने आदिवासी महिलाओं को साइबर धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी व एआई से उत्पन्न हुए नए खतरों के बारे में भी आगाह किया$ साथ ही साथ बिना साइबर सुरक्षा की जानकारी के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपनी तस्वीरें एवं विडियोज न डालने की भी सलाह दी$ महिलाएं व बच्चियां आए दिन हो रहे साइबर अपराध से कैसे अपनी सुरक्षा कर सकती हैं एवं अपनी सुरक्षा करते हुए कैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन सभी बातों की जानकारी नियति ने अपने कार्यशाला में शामिल हुई महिलाओं एवं बच्चियों के साथ साझा की$ नियति ने साइबर सुरक्षा की इस कार्यशाला को अपनी मुख्यधारा &ईनारा&य के साथ जोड़ा और महिलाओं को अपनी जनजातीय कला, संस्कृति एवं उनकी जीवनशैली के आधार पर ही उन्हें अवसर प्रदान किया। साथ ही साथ उन्हें जागरूक भी किया की कैसे वे अपनी कला और संकृति के बल पर अपनी जीवनशैली को और अच्छा बना सकती हैं$ नियति ने अपने उद्देश्य के बारे में भी महिलाओं को बताया की वह अपने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं असाधारण शिल्प कौशल को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना चाहती हैं और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी कुशल लोगों का सहयोग चाहती हैं।

Posted By: Inextlive