एसबीयू रांची में नवरास में कल्चरल प्रोग्राम की धूूम
रांची (ब्यरो) । सरला बिरला यूनिवर्सिटी के मार्केटिंग क्लब के तत्वावधान में नवरात्रि के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नवरास का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने नवरात्रि के अवसर पर अपने मन के विकारों को हटाने और सनातन मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने अध्यात्म के बिना शिक्षा को अधूरा करार देते हुए कहा कि आज समूचा विश्व चारित्रिक मूल्यों को आत्मसात करने के उद्देश्य से पूरब की ओर देखने की नीति पर चल पड़ा है। विवि के माननीय कुलपति (प्रभार) एसबी डांडीन ने विद्यार्थियों को अधूरे ज्ञान की अपेक्षा पूर्ण ज्ञान अर्जित करने की सलाह दी।कुरीतियों से लडऩे का संकल्प
इस अवसर पर डीन डॉ नीलिमा पाठक ने शक्ति वंदना की और नवरात्रि में मां की उपासना के महात्म्य पर प्रकाश डाला। कुलसचिव प्रो वीके सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं से समाज के भीतर व्याप्त कुरीतियों से लडऩे का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम का आकर्षण विवि के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कलश पेंटिंग और मिनिएचर पंडाल मेकिंग रही। इस अवसर पर फूड स्टॉल भी लगाए गए। विवि के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने गरबा में भी हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने नवरात्रि के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामना संदेश प्रेषित की है।