स्टूडेंट्स करें दायित्व व कर्तव्य का पालन


रांची (ब्यूरो) । सरला बिरला विश्वविद्यालय में आज स्थापना दिवस की धूम रही। इस अवसर पर विवि के प्रेक्षागृह में रंगारंग कार्यक्रमों को आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विवि के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में एसबीयू के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने सरला बिरला के चरित्र को आत्मसात् करने पर जोर दिया। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपने दायित्व और कर्तव्य के साथ ही समय का पालन करने की भी सलाह दी। चरित्र निर्माण पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि सभी के अपेक्षित सहयोग से ही विवि निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। प्रो पाठक ने शोध पर जोर देते हुए रिसर्च यूनिवर्सिटी की बात कही।स्टार्ट अप पर जोर दिया
विवि के प्रभारी कुलपति एसबी डांडीन ने एआई और दूसरे उभरते विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्टार्ट अप और रिसर्च पर भी जोर दिया। कुलसचिव प्रो वीके सिंह ने विवि की यात्रा का उल्लेख करते देश विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से हुए एमओयू पर विवि के महानिदेशक के विजन को सराहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ गौतम तांती और धन्यवाद भाषण डॉ रिया मुखर्जी ने दिया। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान और डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने एसबीयू के स्थापना दिवस पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Posted By: Inextlive