श्याम मंदिर रांची में जूटी भक्तों की भीड़
रांची (ब्यूरो) । हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा भजन से हरमू रोड का श्याम मंदिर गुंज रहा था। पौष शुक्ल की पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ था।सुबह 5.30 बजे की मंगला आरती के बाद बाबा के पट लगाकर मंदिर के आचार्य ने विधि विधान से श्रृंगार कार्य प्रारंभ किया। बाबा श्याम को नवीन पोशाक पहनाकर फुलों की मालाओं से बाबा श्याम का सिंगार किया गया था। श्रृंगार आरती में सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए। रात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। अखंड ज्योति प्रज्वलित
कुणाल वर्मा एवं प्रीति वर्मा ने अपने पुत्र के जन्मोत्सव अचुतम वर्मा के शुभ अवसर पर बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित की। रबड़ी प्रसाद अन्नपूर्णा सरावगी फल प्रसाद सेवा एक श्याम भक्त पंचमेवा सेवा अन्य सेवा भी कुणाल वर्मा प्रीति वर्मा पंडरा निवासी के द्वारा निवेदित थी। भजनों का कार्यक्रम रात्रि 9.30 बजे शुरू हुआ जो निरंतर चलता रहा। आज के भजन गाने में श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा पवन शर्मा मदन सोनी वेद भूषण जैन साकेत ढानढनिया सलज अग्रवाल गौरव अग्रवाल कृष्ण शर्मा रोशन खेमका निखिल नारनौली इत्यादि ने बाबा को मीठे-मीठे भजन सुनाए।श्रीराम के लिए पलके बिछाए
श्री राम के लिए पलके बिछाए बैठे हैं श्री श्याम के प्रेमी रामनगरी अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में श्याम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। कार्यक्रम के उप संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि 22 जनवरी को श्याम मंदिर में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। सुबह 5.30 बजे की मंगला आरती के बाद तीनों मंड के पट लगाकर बाबा श्याम का बालाजी महाराज का एवं शिव परिवार का वृहद अनुपम दिव्य मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा।