खाटू नरेश के प्रसाद के लिए जूटी रांची में श्रद्धा की भीड़
रांची (ब्यूरो) । श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक शनिवार को होने वाला 107 वां श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल के उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में यजमान सरोज देवी मारू (धर्मपत्नी स्वर्गीय पवन मारू एवम पुत्रवधू स्वर्गीय सीताराम मारू गीता देवी मारू) ने पुत्रों पुनीत नवनीत मारू एवं परिवार ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया। आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके यजमान मारू परिवार ने खाटूनरेश की मनुहार की। भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था। भंडारा बांटा गया
भोग लगे प्रसाद को मारू परिवार ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान सरोज देवी मारू, पुनीत नवनीत, कविता, तनु, दिवीत, काशवी मारू ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया। भंडारा के दौरान खाटू नरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था। श्री श्याम भंडारे में इडली, उपमा, केसरिया जलेबी, शीतल पेय, मैंगो शरबत का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था। लगभग 2500 से ज्यादा भक्त जनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, श्रवण ढानढनिया, प्रदीप राजगढिया, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनौली, पूर्व सांसद अजय मारू, वेद भूषण जैन, पप्पू रंजना जैन, अभिषेक सरावगी, कौशल चौधरी, रतन शर्मा, अनुज मोदी, अमित सरावगी, कमलेश सावा, कमल बिश्नोई, अंकित सिंह, मनोज खेतावत सहित 50 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा वितरण में सहयोग किया। मंगलवार को सुंदरकांड पाठश्री श्याम मित्र मंडल द्वारा मंगलवार 16 अप्रैल को संध्या 4.30 बजे से हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 97वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक संगीतमय पाठ का आयोजन होगा। मनीष सारस्वत ओम शर्मा व अन्य द्वारा पाठ करवाया जाएगा। सुनील मोदी अपने परिजनों के साथ बजरंगबली की पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित करेंगे मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तों को आमंत्रित किया है।