अपराध रोकना है तो नशाखोरी रोकें
रांची(ब्यूरो)। नशा मुक्त जागरूकता अभियान को लेकर झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सहित कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने सामूहिक रूप से लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटा टोली चौक से कुरैशी मोहल्ला के मुख्य गेट तक पदयात्रा की। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर एसएसपी रांची एवं जागरूकता अभियान चला रहे लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिससे कुरैशी मोहल्ला के मुख्य द्वार तक पहुंचने में काफी समय लग गया। मौके पर पद्मश्री मधुमंसुरी हंसमुख को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी को संबोधित करते हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि हर बुराई की जड़़ के पीछे एक कारण होता है और वह कारण है नशा। जिस दिन नशे के खिलाफ समाज एकजुट होकर मुहिम चलाएगा, उस दिन अपराध खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा।
पांच-पांच लोगों की कमिटी बनाएं
एसएसपी ने कहा कि झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त जागरूकता अभियान के बाद कई सामाजिक संगठन अब इस बैनर से जुडऩे लगे हैं। समाज के जागरूक होने से ही पुलिस ने अफीम, चरस, ब्राउन शुगर, गांजा के साथ कई युवकों को गिरफ्तार भी किया है। एसएसपी ने कहा कि अब गली मोहल्ले में पांच-पांच लोगों की कमेटी बनाकर इस अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है। आंदोलन बेहद जरूरीइस अवसर पर पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने कहा समाज को बचाने के लिए सामाजिक लोग सड़क पर हैं। इसी तरह का आंदोलन झारखंड अलग राज्य में भी चलाया गया था, जिसका परिणाम है कि आज हम झारखंडी कहलाते हैं। समाज के आंदोलन से ही नशा रुक सकता है। कार्यक्रम में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख झारखंड प्रदेश जमीअतुल कुरैश के अध्यक्ष मुजीब कुरैशी, लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार, महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, अंजुमन इस्लामिया के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ मंजर इमाम, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अकील उर्रहमान, एकरा मस्जिद के मौलाना उबैदुल्लाह कासमी मौजूद थे। मंच संचालन गुलाम जावेद ने किया। मौके पर एमएस मोईन, फिरोज जीलानी, अंजुमन इस्लामिया के निवर्तमान महासचिव हाजी मोख्तार, मकसूद आलम, अंजुमन इस्लामिया सदस्य शहजाद बबलू, हसिब खान, साजिद खान, ऐजाज गद्दी, रिजवान, सज्जाद इदरीशी, कैयूम, नेहाल, विमल नाग, सुरजीत सिंह, सज्जाद कुरैशी, मुस्तफा अंसारी, मोखतार अंसारी, ऐजाज कुरैशी, फिरोज रिजवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।