शिल्प बाजार में टेराकोटा डोकरा बांस बेत फर्नीचर के होंगे स्टॉल


रांची (ब्यूरो) । छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाईटी, रांची, सामाजिक संस्था द्वारा एक मार्च से डीएवी कपिलदेव मैदान कडरु में गांधी शिल्प बाजार का आयोजन विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के सहायता से किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न रा'यों से हस्तशिल्पिकार भाग ले रहे हैं। मेला का मुख्य आकर्षण टेराकोटा, डोकरा, बांस बेत फर्नीचर जुट द्वारा निर्मित वस्तुएं, लखनवी चिकन, शांतिनिकेतन का हस्तशिल्प, कार्पेट, दरी, मेटल क्राफ्ट, पत्थर की मूर्तियां, ट्राइबल जेवेलेरी टेक्सटाइल कसीदा कारी साडिय़ा आदि लगभग 125 स्टॉल लगाए जा रहे हैं। ये रहेंगे मौजूदमेले का उदघाटन खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनेन्दु, करेंगे। समारोह में विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, के सहायक निदेशक पुष्प राजन सीटीओ, भवानी प्रसाद तथा एचपीओ वीर भारत मरांडी संस्था के सचिव बी चौधरी सीईओ अरिंदम चौधरी तथा मुख्य लेखापाल अब्दुल मसिर अंसारी मेला में उपस्थित रहेंगे।


जेवीएम में इंट्रेंस एग्जाम 16 मार्च सेरांची : जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली, राँची द्वारा शैक्षणिक सत्र (2024-25) के लिए कक्षा 11वीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पंजीयन शुल्क दो हजार रुपए के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से 14 मार्च 2024 तक भरा जायेगा। ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने के उपरांत ही छात्र एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा लिखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मार्च (शनिवार) तथा आईसीएसई व अन्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा लिखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 31 मार्च (रविवार) को होगी। विस्तृत जानकारी के लिए विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य देखें।

Posted By: Inextlive