झारखंड के खिलाडिय़ों को सम्मेलन का मिलेगा फायदा


रांची (ब्यूरो) । डॉ लाल अस्पताल कडरु में दूरबीन द्वारा घुटनों के इलाज को लेकर एक दिवसीय सम्मलेन का आयोजन रविवार को बीएनआर चाणक्य में किया गया। इस सम्मेलन में देश भर के चार जाने माने स्पेशलिस्ट डॉक्टर पहुंचे जिनमें डॉ एसआर। सुंदरराजन (कोयंबटूर), डॉ संदीप बिरारीस (मुंबई), डॉ राजीव रमन (कोलकाता) और डॉ.गुरुदेव कुमार (पटना) शामिल हुए। डॉक्टर ने सम्मेलन में अपने-अपने अनुभव साझा किया और एक दूसरे से घुटनों के लिगामेंट इंजरी को लेकर होने वाले इलाज के बारे में चर्चा की।इंजरी के इलाज के बारे में


डॉ एसआर सुन्दरराजन, डॉ संदीप बिरारीस, डॉ राजीव रमन और डॉ गुरुदेव कुमार ने घुटनों के लिगामेंट इंजरी के इलाज के बारे में बताया कहा कि यह इंजरी स्पोर्ट्स पर्सन में ज्यादा होता है। खेलने के वक्त चोट लगने या फिर घुटनों का मूवमेंट बिगडऩे की वजह से खिलाडिय़ों में यह इंजरी हो जाती है जिससे खिलाड़ी का घुटना अनस्टेबल और कमजोर हो जाता है। डॉ एसएन यादव ने कहा कि झारखंड खिलाडियों का प्रदेश है। यहां इस तरह के सम्मेलन की बहुत जरूरत थी। झारखंड के लोकल खिलाडिय़ों को इसका फायदा मिलेगा।इंजरी का सफल इलाज

डॉ रोहित लाल ने कहा कि समय पर घुटनों की इंजरी का सफल इलाज नहीं हुआ तो खिलाड़ी आगे के खेल से वंचित हो सकते हैं कई बार घटना रिप्लेसमेंट या फिर काटने तक की नौबत आ जाती है। इसका उपचार दूरबीन द्वारा किया जाता हैं। इस विधि द्वारा इलाज होने से मरीज को बहुत जल्द फायदा और आराम मिलता है। अगले ही दिन से मरीज चलने लगता है और सात से आठ दिनों में ग्राउंड में खेलने भी जा सकता है। इस विधि से मरीजों को बहुत ही आसानी से घुटने इंजरी की इलाज सफल तरीके से किया जा सकता है। डॉ लाल अस्पताल कडरु में डॉ रोहित लाल के द्वारा ये सम्मलेन आयोजन किया गया। आज के इस आयोजन में डॉक्टर लाल हॉस्पिटल में पांच लाइव सर्जरी की गई.जिसका सीधा प्रसारण क्चहृक्र चाणक्या में डॉक्टर ने देखा। इससे डॉक्टर को बहुत फायदा हुआ और इलाज की बारीकियां का पता चला। बहुत सारी सारा सर्जरी प्रतिष्ठित चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त में किया जा रहा हैं। यह सम्मलेन इंडियन और्थोस्कोपिक सोसायटी द्वारा किया जा रहा हैं। इस सम्मलेन में रांची के प्रतिष्ठित हड्डी रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए। स्पेशल गेस्ट और उल्लेखनीय योगदान में डॉ सुधीर कुमार डॉ एसएन यादव और एडीडीएल प्रो। डॉ गोविंद गुप्ता उपस्थित रहें।

Posted By: Inextlive