शिक्षकों की समस्याएं दूर करने का आग्रह


रांची (ब्यूरो) । झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई रांची का जिला सांगठनिक सम्मेलन संत पॉल उच्च विद्यालय प्रांगण में गणमान्य अतिथियों और शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों और सेवानिवृत कर्मियों के बीच संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि निदेशक माध्यमिक शिक्षा सुनील कुमार, सम्मानित अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची मिथिलेश केरकेट्टा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी दीप्ति कुमारी, गरीमामयी उपस्थिति संघ के महासचिव रविन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष यशवंत विजय रहा प्रमंडलीय संयोजक कुर्बान अली रहे। सम्मेलन की शुरुआत संघ द्वारा शिक्षा के उन्मुखीकरण पर राज्य शैक्षिक परिषद के संयोजक अवनिंद्र सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ संघ के जिला अध्यक्ष सफदर इमाम ने स्वागत भाषण दिया। जिसके उपरांत गणमान्य अतिथियों द्वारा सेवानिवृत कर्मियों, प्रखंड और अनुमंडल के नवनिर्वाचित संघ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। हो रहा निपटारा
संघ के सचिव मुकेश कुमार सिंह ने माध्यमिक संवर्ग के विभिन्न मुद्दों पर सभी की उपस्थिति में संघ द्वारा प्रतिवेदन पढक़र विभागीय अधिकारियों से राज्य और जिले के लंबित समस्यायों के जल्द निष्पादन का आग्रह किए। निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने कहा की लगातार जो भी समस्याएं आ रही हैं उसे विभाग निपटारा कर रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आश्वासन दिया की सेवा संपुष्टि से लेकर तमाम मुद्दों को लंबे समय से लंबित हैं। उसको शीघ्र ही संपन्न कर दिया जाएगा। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मंच संचालन का कार्य जय मुखर्जी और अद्वैत चैतन्य ने किया। इस कार्यक्रम में संघ के बुंडू अनुमंडल अध्यक्ष यशपाल महतो, सचिव प्रवीण प्रसाद, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख मंजुला एक्का, रांची सदर के संघ के सचिव मारिया पूनम कुजूर, जिला उपाध्यक्ष आनंद कुजूर, महफिल अंसारी, भावेश चंद्र महतो, संयुक्त सचिव प्रेम साह सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive