सरला बिरला यूनिवर्सिटी रांची में होगा कॉम्पटीशन
रांची (ब्यूरो) । भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम द्वारा आयोजित शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता विजन फॉर विकसित भारत के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय परिसर में किया गया$ शोधपत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, विधि एवं न्याय, भारतीय ज्ञान परंपरा, ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार, वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं प्रबंधन, कला, साहित्य एवं संस्कृति तथा कई अन्य विषयों को सम्मिलित किया गया है$ विमोचन के पूर्व एसबीयू के कुलपति प्रो.गोपाल पाठक की अध्यक्षता में प्रतियोगिता के संदर्भ में एक बैठक हुई$ बैठक के दौरान भारतीय शिक्षण मंडल झारखंड प्रांत कार्यकारिणी के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता के निमित्त कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। स्पेशल प्राइज मिलेंगे
इस दौरान महिला प्रकल्प प्रमुख डॉक्टर सपना त्रिपाठी, युवा आयाम प्रमुख सुबोध कुमार, सह युवा आयाम प्रमुख पवन कुमार, हजारीबाग जिला युवा प्रमुख विशाल प्रताप सिंह एवं अन्य सदस्यों के अलावा विवि के कुलसचिव प्रो वीके सिंह समेत विश्वविद्यालय के अन्यान्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे$ शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता में 40 वर्ष से कम उम्र के स्नातक, स्नातकोत्तर, शोधार्थी एवं अन्य हिस्सा ले सकते हैं$ इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 30 जून एवं शोधपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है$ प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रांत स्तर पर विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे$ साथ ही प्रांत से चयनित शोधकर्ताओं को 15 से 17 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित होने वाले सम्मेलन में आमंत्रित किया जाएगा$ इसमें चयनित शोधकर्ताओं को प्रतिष्ठित संस्थानों में शोध करने का अवसर भी प्राप्त होगा$ प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारी डब्ल्यू डब्ल्यू डब्लयू डॉट बीएसएम भारत डॉट ओआरजीपर उपलब्ध है$